PM Modi Meets Security Forces: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 सितंबर) को हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन में तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की. इन सुरक्षाकर्मियों को भारत आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इन सुरक्षकर्मियों ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव शेयर किए. इस दौरान दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने अपनी आपबीती सुनाई.


उन्होंने कहा, "जब मैं ड्यूटी पर था तो मुझे सूचना मिली कि मेरी मां को हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बावजूद मैंने अपनी ड्यूटी को जारी रखा. मेरा एक मन कह रहा था कि मैं अपनी मां के पास चला जाऊं, जबकि दूसरा मन कह रहा था कि नहीं, इस देश का गौरव हैं आप और अपनी ड्यूटी को कंप्लीट करूं.''


ऐसे पल हिला देने वाले होते हैं- पीएम मोदी
इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि आपने बहुत ही कठिन समय में अपने मन को संतुलित रखा. ऐसे पल हिला देने वाले होते हैं, लेकिन आपको लगा कि ऐसे समय पर देश की जरूरत की प्राथमिकता थी. इतनी बड़ी अपनी व्यक्तिगत घटना के बाद भी खुद को ड्यूटी के लिए समर्पित रखा.


सब-इंस्पेक्टर पिंकी रानी ने शेयर किया अपना अनुभव
वहीं, तुर्किये के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोआन के साथ ड्यूटी पर नियुक्त सब-इंस्पेक्टर पिंकी रानी ने भी अपने अनुभव को याद किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एमीन को एक कपड़े के बारे में जानकारी देने के लिए जी20 ऐप की ट्रांसलेशन ऐप का इस्तेमाल किया 


उन्होंने बताया, "मेरी ड्यूटी एमीन एर्दोआन के साथ लगी थी. मुझे तुर्की नहीं आती थी और उन्हें हिंदी नहीं आती थी. हम उन्हें दिल्ली हाट लेकर गए थे. वह एक कपड़े के बारे में जानना चाहती थीं कि यह कपड़ा कौन सा है और उसका कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में मैंने जी20 ऐप की ट्रांसलेशन सुविधा का इस्तेमाल किया और दुकानदार को बताया कि उन्हें क्या चाहिए.'' 


दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल 9 से 10 सितंबर के नई दिल्ली में हुआ था. यह कार्यक्रम में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था. शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम को सजाया गया था. 


सम्मेलन में शामिल हुए दुनियाभर के नेता
सम्मेलन में भाग लेने के लिए जी20 सदस्य देशों के नेता भारत पहुंचे थे. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल थे. इसके अलावा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया जैसे देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.


यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: आज 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें