PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार (2 फरवरी) को मुलाकात की. बोपन्ना ने इस दौरान पीएम मोदी को अपना रैकेट गिफ्ट किया और खुशी जताई.  

रोहन बोपन्ना ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिय एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला. यह स्वीकृति बहुत विनम्र है. ऐसे में उस रैकेट को भेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी जिसके कारण मैं विश्व नंबर 1 और एओ (आस्ट्रेलियाई ओपन) ग्रैंड स्लैम चैंपियन बना. आपकी कृपा ने मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया है.

वहीं पीएम मोदी ने इसके रिप्लाई में लिखा, ''रोहन बोपन्ना आपसे मिलकर खुशी हुई. आपकी उपलब्धि भारत को गौरवान्वित करती है और आपका समर्पण कई लोगों को प्रेरित करता है. आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

पहले भी दी बधाईपीएम मोदी ने हाल ही में 43 वर्ष की आयु में गैंड स्लैम जीतने पर रोहन बोपन्ना को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था,’असाधारण प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना बार-बार यह साबित करते हैं कि आयु कोई बाधा नहीं है. उनकी ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. ’

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने मैथ्यू इबडेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया. इससे वह ग्रैंड स्लैम खिताब (Grand Slam Champion) जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: OMG इतना महंगा! T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत जान उड़ जाएंगे होश