PM Modi Meeting Live Updates: पीएम मोदी बोले- वैक्सीन के आखिरी चरण में, कोरोना से लड़ाई ढीली नहीं पड़नी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीके और केंद्र के सहयोग को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अन्य राज्यों के सीएम के साथ दोपहर 12 बजे के बाद से चर्चा की जा रही है. बैठक की हर अपडेट के लिए बने रहिए ABP न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Nov 2020 03:41 PM

बैकग्राउंड

PM-States CM Meeting Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल,...More


कोरोना वायरस के बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन्स पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''यह अभी तय नहीं हुआ है कि किस वैक्सीन का मूल्य कितना रखा जाएगा. हालांकि, भारत में बनाए जा रहे दो टीके इस रेस में सबसे आगे हैं, हम वैश्विक कंपनियों के साथ भी काम कर रहे हैं. दवाओं के उपलब्ध होने के बाद भी, कुछ लोगों की प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं इसलिए निर्णय वैज्ञानिक आधार पर लिया जाना चाहिए.''