नई दिल्ली: अब सिंगापुर में रह रहे भारतीय भी भारत की RuPay और BHIM जैसी मोबाइल भुगतान एप इस्तेमाल करेंगे. भारत और सिंगापुर के बीच आज निवेश और डिजिटल साझेदारी बढ़ाने पर बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के साथ मुलाकात कर व्यापार, निवेश, संपर्क साधन और तकनीक के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है. दोनों देशों के बीच आठ समझौतों का आदान-प्रदान हुआ है.
कल पीएम मोदी ने RuPay, BHIM और UPI-आधारित रेमिटेन्स एप सिंगापुर में लॉन्च की थी. यानी अब सिंगापुर में रह रहे भारतीय और पर्यटक इन तीन एप्स का इस्तेमाल करके मोबाइल भुगतान और अन्य ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इसका सीधा मतलब ये है कि सिंगापुर में रहे रहे भारतीय इन एप्स से अपने घर पैसा भेज सकते हैं.
इसको लेकर आज पीएम मोदी ने कहा, ‘’RuPay, BHIM और UPI-आधारित रेमिटेन्स एप का सिंगापुर में कल शाम अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च डिजिटल इंडिया और हमारी भागीदारी की नवीनता की भावना को दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कल शाम सिंगापुर की महत्वपूर्ण कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल पर मुझे भारत के प्रति उनके विश्वास को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है.’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’भारत और सिंगापुर के बीच एयर ट्रेफिक तेजी से बढ़ रहा है. दोनों पक्ष जल्द ही द्विपक्षीय एयर सर्विसेज़ एग्रीमेंट की समीक्षा शुरू करेंगे.’’
पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘’बार-बार होने वाले अभ्यासों और नौसैनिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए नौसेनाओं के बीच लॉजिस्टिक एग्रीमेंट संपन्न होने का भी मैं स्वागत करता हूं. आने वाले समय में साइबर सिक्योरिटी और आतंकवाद से निपटना हमारे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र होंगे.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर कल यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की. सिंगापुर के प्रेशिडेंशियल पैलेस इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकारी आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया था.
मोदी और याकूब के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और सरकार के महत्वाकांक्षी कदमों के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने पर बातचीत हुई. मोदी इससे पहले इंडोनेशिया और मलेशिया गए थे.