नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री को तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते भाव से जुड़े एक लेख को साझा करते हुए लिखा, ''लोग डॉ. मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित प्रधानमंत्री को मिस कर रहे हैं. पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए.''


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाती रही है. वहीं मनमोहन सिंह की बात करें तो वह बड़े अर्थशास्त्री में शुमार हैं. वैश्विक आर्थिक मंदी के समय देश की अर्थव्यवस्था के लिए उन्हें याद किया जाता रहा है. हालांकि आप पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ ही आंदोलन करके उभरी है. लोकपाल और भ्रष्टाचार के आंदोलन ने कांग्रेस को बैकफुट पर धकेला. वह आज दिल्ली और केंद्र की सत्ता से बाहर है. अब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के शुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.





दरअसल, केद्र में मोदी सरकार बनने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सत्तारूढ़ होने के बाद से ही काफी तनाव रहा है. केजरीवाल मोदी सरकार पर काम रोकने, विधायकों को डराने, चुनाव आयोग के गलत इस्तेमाल जैसे कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. पिछले ही दिनों जब केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई ने दबिश दी तो बौखलाई आम आदमी पार्टी (आप) ने पूछा की प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं? विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, ''साहेब, आप के आदेश अनुसार आपकी CBI ने केजरीवाल के उसी मंत्री के घर छापा मार दिया है जिस मंत्री ने अभी हाल ही में निजी हस्पतालों की तानाशाही के खिलाफ़ क़ानून लाने का फ़ैसला लिया था,फिर भी यह मंत्री आपके दबाव में आकर फ़ैसला वापिस नही लेने वाला. आप अपनी विदेश यात्रा का आनंद लें.''


मुख्यमंत्री ने दिल्ली में जारी जल संकट और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ''बीजेपी दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है. दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था. अचानक हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी. ऐसा क्यों? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें.''






धनबल, बाहुबल, जातीय कार्ड के खिलाफ अलग राजनीति का नाम देकर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों विपक्ष के साथ भी एकजुटता दिखाई है. उन्होंने कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शिरकत की थी. वहीं कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उम्मीदवार का साथ दिया था. आरएलडी के साथ समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस भी साथ थी. केजरीवाल ईवीएम पर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं.





अरविंद केजरीवाल कल आए चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनावों के परिणाम पर कहा कि नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है. दरअसल बीजेपी ने कुल 14 सीटों में मात्र दो सीटों पर जीत दर्ज की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज्दाया गुस्सा है. अभी तक लोग पूछते थे - विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ. दरअसल, विपक्ष की तरह ही अरविंद केजरीवाल के लिए भी फिलहाल बीजेपी ही चुनौती है.