Parliament Budget Session 2024: कांग्रेस के नेतृत्व में रही यूपीए सरकार (2004-2014) के 10 सालों के आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार संसद में श्वेत पत्र लाएगी. ये श्वेत पत्र सदन में शुक्रवार (9 फरवरी) या फिर शनिवार (10 फरवरी) को पेश किया जा सकता है. 


श्वेत पत्र में आर्थिक कुप्रबंधन के अलावा यूपीए सरकार के दौरान उठाए जा सकने वाले सकारात्मक कदमों के असर के बारे में भी बात की जाएगी. साथ ही पत्र में भारत की आर्थिक दुर्गति और अर्थव्यवस्था पर पड़े नकारात्मक प्रभावों को भी विस्तार से रखा जाएगा.


ये ऐसे समय सामने आ रहा है जब सोमवार (5 फरवरी) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने सदन में कहा था कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार में उलझ गई है. इन्होंने देश के लोगों ने कुछ काम नहीं किया है. 


पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेते हुए कहा, ‘‘देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उसका खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. अधीर बाबू की हालत देख रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे इस सदन से उस सदन में चले गए. गुलाम नबी आजाद तो पार्टी से ही चले गए. ऐसे कई नेता परिवारवाद की भेंट चढ़ गए.’’


उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘एक ही उत्पाद को बार-बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत आ गई ’’


पीएम मोदी ने कहा,  ''देश में जिस रफ्तार के साथ आज काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए. इसमें से 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बने. कांग्रेस की रफ्तार से काम हुआ होता तो इतना काम होने में 100 साल लगते और 100 पीढ़ियां बीत जातीं.''


महंगाई को लेकर भी कांग्रेस पर किया हमला
पीएम मोदी ने महंगाई को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होने कहा, ''यूक्रेन और गाजा में युद्ध  के बड़े संकट के बावजूद देश में महंगाई नियंत्रण में है. देश में महंगाई को लेकर दो गाने सुपरहिट हुए. एक ‘महंगाई मार गई’ और दूसरा ‘महंगाई डायन खाए जात है’. ये दोनों गाने कांग्रेस की सरकारों में आए. ’’


बता दें कि संसद के बजट सत्र को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस साल होने लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी सत्र है. 


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की लोकसभा चुनाव से पहले भव‍िष्‍यवाणी, बोले 'अबकी बार 400 पार'