प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि सी. पी. राधाकृष्णन जी का जीवन हमेशा समाज की सेवा, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा है.
पीएम मोदी ने मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'थिरु सी. पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर हार्दिक बधाई. उनका जीवन सदैव समाज की सेवा, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय विमर्श को और अधिक समृद्ध बनाएंगे.’
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में हराया
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना था, जो विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में हराकर भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को कितने वोट मिले?
भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को चुनाव में कुल 452 मिले. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए.
98.2 परसेंट रहा मतदान प्रतिशत
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कुल 788 मतदाता थे, जिनमें से 7 सीटें फिलहाल खालीं है. इसलिए कुल निर्वाचकों की संख्या 781 थी. हालांकि, चुनाव के दौरान कुल 781 निर्वाचकों में से 767 निर्वाचकों ने अपना मतदान किया. इसमें से 752 वोट पूरी तरह से मान्य माने गए. वहीं. अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें, तो उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में कुल वोटिंग प्रतिशत 98.2 परसेंट रहा.
यह भी पढ़ेंः सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति तो आया मल्लिकार्जुन खरगे का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?