PM Modi Bakrid Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को एक चिट्ठी लिखकर ईद-उल-अजहा के अवसर पर बांग्लादेश की जनता और सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. 

4 जून, 2025 को लिखे लेटर में पीएम मोदी ने लिखा, "भारत की जनता और सरकार की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश की जनता को ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं." उन्होंने त्योहार के सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया और बलिदान, करुणा और भाईचारे के शाश्वत मूल्यों के इसके प्रतिबिंब पर रोशनी डाली. साथ ही यूनुस के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की. 

'भारत की विरासत का अभिन्न अंग है ये त्योहार'

पीएम मोदी ने कहा, "यह पवित्र त्योहार भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है और इसे देश भर में इस्लामी आस्था रखने वाले लाखों लोग बेहद खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं. यह हमें त्याग, करुणा और भाईचारे के शाश्वत मूल्यों की याद दिलाता है, जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए जरूरी हैं."

मोहम्मद यूनुस ने क्या दिया जवाब?

6 जून को जवाब देते हुए, यूनुस ने पीएम मोदी को उनके विचारशील संदेश के लिए धन्यवाद दिया और ईद के दौरान मनाए जाने वाले साझा मूल्यों और परंपराओं की सराहना की. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सम्मान और सहयोग जारी रहने पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि आपसी सम्मान और समझ की भावना हमारे देशों को हमारे लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए मार्गदर्शन करती रहेगी."

उन्होंने अपने संदेश में कहा, "इस शुभ अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं. साथ ही भारत के लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं." ईद पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान ऐसे समय में हुआ है जब बांग्लादेश राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है और दोनों देश कूटनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध बनाए रखते हुए क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'US को दशकों तक बनाया बेवकूफ, अब चीन की बारी', पाकिस्तान का जिक्र कर पूर्व IAF ऑफिसर ने कही बड़ी बात