पाकिस्तान के आतंकी चरित्र को बेनकाब करने और भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को मोदी सरकार ने विदेश दौरे पर भेजा. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी भी विदेश दौरे पर गई थीं. उन्होंने बताया कि कैसे विदेश में सभी पार्टी के नेताओं ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से रविवार (8 जून, 2025) को दिल्ली में बात करते हुए दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा कि राजनीति, पार्टियां और विचारधाराएं, ये सब चुनाव तक ही सीमित हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम अपनी विचारधाराओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन जब हम देश से बाहर कदम रखते हैं और ऐसी स्थिति का सामना करते हैं जहां हमारे क्षेत्र और नागरिकों को एक अराजक पड़ोसी देश से खतरा होता है तो हम सभी एकजुट होते हैं.
'विपक्षी सांसदों ने भी एक स्वर में बात की'बीजेपी सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के होने के बावजूद हम सभी ने एक स्वर में बात की, क्योंकि यह हमारे देश की सुरक्षा और संरक्षा का मामला है.
भारतीय डेलिगेशन ने पाकिस्तान को बेपर्दा कियाभारत के 7 सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने 33 देशों की राजधानियों का दौरा किया. जिनमें अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, इथियोपिया, फ्रांस, इटली और अमेरिका जैसे देशों में मजबूती से भारत का पक्ष रखा गया. इस दौरान भारतीय डेलिगेशन ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेपर्दा किया. डेलिगेशन ने ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भी आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर जानकारी दी.
वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान समर्थित आतंक के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है. कुल 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजनयिकों ने भी पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया के सामने पेश किया.
.ये भी पढ़ें: