PM Modi On Reservation: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई को होनी है. चुनाव के बीच आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. ओडिशा में एक रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "कांग्रेस संविधान की पीठ पर छुरा घोप रही है. हम आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं. जब तक मोदी जिंदा है ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के आधार पर रत्ती भर की भी कमी नहीं आएगी. आरक्षण की बात तो हमने की ही नहीं है, कांग्रेस पार्टी भारत के संविधान की भावना की पीठ में छुरा घोंप रही है. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो कहा था उसका उल्टा कर रही है. ये धर्म के आधार पर आरक्षण करने जा रहे हैं और हम इन्हें रोक रहे हैं.”
पीएम मोदी का सुरक्षा कवच!
पीएम मोदी ने ये भी कहा, “लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है, मोदी के बारे में लोगों को नहीं पता लेकिन महिलाएं कहतीं हैं कि दिल्ली में हमारा बेटा बैठा है. यह हमारे लिए रक्षा कवच है. 4 जून को हिंदुस्तान के इतिहास में बीजेपी और NDA की भारी जीत होगी."
ओडिशा के जनसमर्थन पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने ये जो लोगों के दर्शन का कार्यक्रम शुरू किया, लोगों का जो उत्साह है, उनकी आंखों में जो चमक है और उसके साथ-साथ लोगों में विश्वास की अनुभूति है और ये दोनों तरफ है. मैं ओडिशा में दो या तीन बार अलग-अलग जगहों पर गया हूं. इस प्रकार जुनून और उत्साह बहुत कम देखा जा सकता है. लोगों के दिलों का भाव जुड़ चुका है.”
केजरीवाल को जमानत मिलने पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस देश में ईडी के जितने केस हुए हैं उसमें सिर्फ तीन प्रतिशत राजनीतिक लोग हैं. 97 प्रतिशत ड्रग माफिया, लैंड माफिया और बंदूकों का कारोबार करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. जो नोटों के ढेर निकल रहे हैं वो तो सीधा सबूत हैं. चाहे वो पश्चिम बंगाल हो या फिर झारखंड हर जगह नोटों के ढेर निकल रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: ABP Exclusive: ओडिशा और बंगाल में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप, ABP से खास बातचीत में PM मोदी ने किया दावा