PM Modi in UP LIVE Updates: महादेव के द्वार से पीएम मोदी का चीन पर हमला- भारत दे रहा सबको मुंहतोड़ जवाब

PM Modi in UP, Dev Deepawali Celebrations LIVE Updates: प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे. इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 30 Nov 2020 08:08 PM

बैकग्राउंड

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां 'देव दीपावली' उत्सव का पहला 'दीया' प्रज्जवलित करेंगे. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को...More

रविदास घाट पर पहुंचे पीएम मोदी ने सीढ़ियों पर खड़े होकर रेती पर सजी दीप लड़ियों को निहारा. घाट से पार्क में स्थित संत रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण करने गोल्फकार्ट से पहुंचे.