सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए PM मोदी, आडवाणी, अमित शाह, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
एबीपी न्यूज़ | 01 Oct 2020 10:51 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ ट्रस्ट के सात ट्रस्टियों में से एक हैं, जो गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के मामलों का प्रबंधन करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुआ. हम लोगों ने मंदिर से जुड़े कई मुद्दों के अलावा ट्रस्ट की ओर से मौजूदा परिस्थितियों में की गई सामुदायिक सेवा और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पूजा से जोड़ने को लेकर चर्चा हुई.’ श्री सोमनाथ ट्रस्ट गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में स्थित ऐतिहासिक भगवान शिव के सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करता है. इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी शामिल रहे. बैठक में केशुभाई पटेल को फिर से एक साल के लिए ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ ट्रस्ट के सात ट्रस्टियों में से एक हैं, जो गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के मामलों का प्रबंधन करते हैं. मंदिर के ट्रस्टियों में से एक पी के लाहेरी ने बताया, "यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को एक और वर्ष के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में फिर से नामित किया गया." बस्ती: वर्दी के दम पर पीड़िता को परेशान करते रहे दो दारोगा भाई, IG से लगाई इंसाफ की गुहार BJP सांसद रवि किशन को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, ट्वीट कर सीएम योगी को दिया धन्यवाद