अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद दोनों प्रधानमंत्रियों का रोड शो शुरु होगा. आठ किलोमीटर लंबा यह रोड शो शहर के एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा. पूरे रास्ते में सड़क किनारे लगभग 50 मंच तैयार किये गए हैं.

LIVE UPDATES:






        •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का रोड शो खत्म हो गया है.  दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं. आश्रम पहुंचने के बाद नेतन्याहू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नेतन्याहू ने पत्नी के साथ चरखा भी चलाया.

        • रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सड़कों के किनारे लोग जमा हैं. पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहा है.

        • रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू का रोड शो शुरु हो गया है. ये रोड शो आठ किलो मीटर लंबा होगा.









      • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य में उनका स्वागत किया है.




 




    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

    • एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक के रास्ते को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा का स्वागत करने के लिये सजाया गया है.

    • दोनों नेता दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी जाएंगे और इस तरह के एक अन्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

    • दोनों नेताओं के बीच पिछले साल मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान दोस्ती हुई थी. मोदी इस्राइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं.



पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे नेतन्याहू

नेतन्याहू पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे. नेतन्याहू अपने दोस्त मोदी को समुद्री पानी को पीने लायक बनाने वाली टेक्नोलॉजी से लैस एक जीप भेंट करेंगे. पिछले साल इस्राइल के ओल्गा बीच पर दोनों नेताओं ने इस जीप से यात्रा की और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुये साफ पानी पीया था. यह जीप दिल्ली पहुंच चुकी है और अब इसे गुजरात में भुज भेजा जा रहा है.