PM Modi Address Nation Highlights: 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते', पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी

PM Modi Address Nation Highlights: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार आतंकियों के साथ-साथ उनके आकाओं को भी सजा मिलेगी. उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 12 May 2025 09:30 PM

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (12 मई, 2025) को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित बातचीत के बाद देश को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च होने के...More

PM Modi Address Nation Live: पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर क्या बोले जेपी नड्डा?

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान से बात होगी तो केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी. भारत ने पूरी दुनिया को बुद्ध का संदेश दिया है, लेकिन शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश समृद्धशाली और शक्तिशाली होने के साथ ही विकसित भारत के रूप में तेजी से उभर रहा है. प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आतंकवाद के समूल नाश के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है.''