नई दिल्ली: आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. दो दिन लगातार बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रहीं. यानी कि आज तेल कंपनियों ने कीमत नहीं बढ़ायी है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 106.59 रुपए प्रति लीटर ही है. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपए और मुंबई में 97.18 रुपये है. पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में नौ पैसे की बढ़ोतरी की थी.


1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यानी कि पिछले 70 दिनों में 10.16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.89 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राष्ट्रीय 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई.


अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...



  • कोलकाता में आज पेट्रोल 100.62 रुपये और डीजल 92.65 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में आज पेट्रोल 101.37 रुपये और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल में आज पेट्रोल 108.88 रुपये और डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में आज पेट्रोल 102.79 रुपये और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर

  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 96.70 रुपये और डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ में आज पेट्रोल 96.67 रुपये और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर

  • रांची में आज पेट्रोल 95.70 रुपये और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर


वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अब 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. अक्टूबर 2018 में यह 80 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था, लेकिन फिर भी, पूरे देश में पेट्रोल की कीमतें लगभग 80 रुपये प्रति लीटर थीं. इसलिए, अब तेल की कम कीमतों के साथ, पेट्रोल की कीमतों ने सेंचुरी को छू लिया है और देश के कई हिस्सों में अब इसे व्यापक अंतर से पार कर गया है. 


हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभाला
हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. पुरी ने नए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली है. कार्यभार संभालने के बाद पुरी ने कहा कि उनके अधीन मंत्रालय का ध्यान कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और देश को आत्मानिर्भर बनने में मदद करने पर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप वह देखेंगे कि इसकी उपलब्धता और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए. 


ये भी पढ़ें-
मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक में बड़े फैसले- हेल्थ इमरजेंसी के लिए 23 हजार करोड़ का पैकेज, मंडी के जरिए किसानों को 1 लाख करोड़


Delhi Weather Update: दिल्ली के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत