नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला कर रही है. ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष के कई नेता अलग अंदाज में सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. शशि थरूर ने एक दिलचस्प कार्टून शेयर कर कहा कि अगर आप यह तरीका अपनाएंगे तो आपको तेल की कीमतें कम दिखाई देंगी.
शशि थरूर ने योग गुरु बाबा रामदेव के एक कार्टून को शेयर करते हुए मोदी सरकार कड़ा प्रहार किया. इस कार्टून में बाबा रामदेव को एक पेट्रोल पंप पर शीर्षासन करते हुए दिखाया गया है और सामने प्लेकार्ड रखा है जिसपर लिखा है 90 रुपये लीटर. कार्टून के नीचे मलयालम में कैप्शन भी लिखा हुआ है. थरूर ने इस कैप्शन का अनुवाद करके ट्वीट किया है.
'90 दिखेगा 06'
शशि थरूर ने लिखा, "अगर आपने बाबा रामदेव से योग सीख लिया, तो आप भी पेट्रोल की कीमतें 06 रुपये लीटर देख सकते हैं." इस कार्टून में बाबा रामदेव शीर्षासन कर रहे हैं और प्लेकार्ड पर रेट 90 रूपये लिखा हुआ है. बता दें कि अगर 90 को शीर्षासन करने पर देखेंगे तो 06 दिखाई देगा.
शशि थरूर के अलावा ओडिशा में कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह कपड़े पहनकर और एक बैलगाड़ी पर सवार होकर भुवनेश्वर पहुंचे. उन्होंने पूछा कि क्या पेट्रोल की कीमतें कम हुई हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता ने ली थी चुटकी
वहीं पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद विशम्भर निषाद ने भी तेल की बढ़ती कीमतों पर राज्यसभा में चुटकी ली थी. राज्यसभा सांसद ने कहा था कि "माता सीता की भूमि नेपाल और रावण की भूमि लंका में पेट्रोल सस्ता है लेकिन राम की भूमि में नहीं."
पेट्रोलियम मंत्री का बयान
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले हफ्ते कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय प्राइज मैकेनिज्म से नियंत्रित होती हैं. उन्होंने बताया कि "लगभग 250 (पिछले 300 दिनों में से) दिनों से केंद्र ने कीमतों में वृद्धि या कमी नहीं की थी."
The Kapil Sharma show में वापसी कर सकते हैं Sunil Grover, Salman Khan ने कराई सुलह?