मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) के अगले सीज़न में वापसी कर सकते हैं. ख़बरों की मानें तो सलमान खान ने सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच सुलह कराने की कोशिश की है.
कम ही लोग जानते हैं कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में उनकी यही कोशिश है कि शो में सुनील ग्रोवर को भी वापस लाया जाए. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स ने ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की है कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ वापस काम कर सकते हैं. सुनील ने कुछ साल पहले कपिल से झगड़े के बाद शो को छोड़ दिया था. इन दोनों की एक टूर के दौरान कहासुनी हो गई थी. कहा तो ये भी जाता है कि गाली गलौज के अलावा कपिल ने सुनील पर जूता फेंककर भी मार दिया था.
कपिल शर्मा शो की बात करें तो कुछ समय के लिए ये शो ऑफ एयर हो गया है और जल्द ही इसका तीसरा सीज़न शुरू होगा. शो को ऑफ एयर करने का फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि कपिल पैटरनिटी ब्रेक पर गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है.इससे पहले दोनों एक बेटी अनायरा के पेरेंट्स हैं.