Personal Data Protection Bill: निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है. इस बात की जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई. फिलहाल यह विधेयक संसद की एक समिति के पास है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद की संयुक्त समिति ने विधेयक की मसौदे रिपोर्ट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को यह बैठक की, लेकिन इसमें रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जा सका, क्योंकि प्रस्तावित विधेयक में कुछ और संशोधनों का सुझाव दिया गया है.


सूत्रों ने बताया कि समिति विधेयक पर मसौदे रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए 22 नवंबर को फिर से बैठक करेगी. समिति ने सोशल मीडिया क्षेत्र की बड़ी कंपनियों, यथा- ट्विटर और फेसबुक, ई-कॉमर्स कंपनियां और दूरसंचार कंपनियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ विधेयक पर व्यापक चर्चा की है.


यह विधेयक पिछले साल फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था. बाद में इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया था, जिसका नेतृत्व भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी कर रही थी.


सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष में दिख सकता है टकराव


बता दें कि इस शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से कई अहम बिल पटल पर लाए जा सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द कई महत्वपूर्ण बिलों को पारित करवा लिया जाए. वहीं विपक्षी दलों की कोशिश है कि देश में बढ़ती महंगाई, किसान बिल और कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा जाए. इस सत्र में भी पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर टकराव देखने को मिल सकता है.


ABP Cvoter Survey: जानें- पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए कौन है जनता की पहली पसंद