Shah Mahmood Qureshi on Kashmir: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) का राग अलापा है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कजाकिस्तान में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के समाधान के बिना स्थायी शांति संभव नहीं है. शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कजाकिस्तान में एक बहुपक्षीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'भारत के साथ मुख्य विवाद जम्मू-कश्मीर है और उसके समाधान के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है.'


विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में उठाया मुद्दा


कुरैशी ने वीडियो बयान के माध्यम से एशिया में वार्ता और विश्वास निर्माण उपाय सम्मेलन (सीआईसीए) के विदेश मंत्रियों की छठी बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. बैठक की मेजबानी वर्तमान सीआईसीए अध्यक्ष कजाकिस्तान ने की. विदेश कार्यालय के अनुसार कुरैशी ने कहा, 'दक्षिण एशिया में स्थायी शांति तब तक नहीं होगी जब तक कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुख्य विवाद को हल नहीं किया जाता है.' बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा. भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने की भी सलाह दी है.


इमरान खान UN में रो चुके हैं कश्मीर का रोना


इससे पहले पाकिस्तान ने UNGA की बैठक में कश्मीर का रोना रोया था. पिछले माह (सितंबर) हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर एक के बाद एक गलत तथ्यों को रखा और भारत सरकार पर झूठे आरोप लगाए. इमरान ने झूठी दलीलों और गलत तथ्यों के सहारे कश्मीर पर दुनिया का ध्यान खींचने की कोशिश की. इमरान ने एक बार फिर इस द्विपक्षीय मुद्दे में बाहरी दखल की मांग की, जबकि दुनिया के तकरीबन हर देश ने ये साफ कर दिया है कि कश्मीर का मुद्दा भारत-पाकिस्तान का आपसी मामला है. 


ये भी पढ़ें- 


Poonch 5 Jawans Martyred: J-K में आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे सुरक्षाबल, 24 घंटे में 6 दहशतगर्द ढेर


UN में इमरान खान ने कश्मीर को लेकर बहाए घड़ियाली आंसू, भारत का पलटवार, कहा- तुरंत खाली करो PoK