RBI Action On Paytm: दिल्ली मुंबई जैसे मेट्रो शहर ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों और गांवों तक डिजिटल पेमेंट के जरिए पैसों का लेनदेन बढ़ता जा रहा है. चाय वाले हों या सब्जी वाले  या फिर बड़े बड़े शॉपिंग स्टोर और शोरूम. आज हर जगह आपको QR कोड स्कैनर दिख जाएंगे. इसमें बड़ी हिस्सेदारी पेटीएम की है. हालांकि, अब पेटीएम यूज करने वाले व्यापारियों, दुकानदारों और वेंडर्स को चिंता बढ़ गई है. इस चिंता की वजह है पेटीएम को लेकर जारी किया गया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का आदेश.


दरअसल,  आरबीआई ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है. आरबीआई का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. आरबीआई के इस एक्शन के बाद सबके मन में यही सवाल है कि अब पेटीएम यूपीआई, QR कोड स्कैनर या POS मशीनों से पेमेंट हो पाएगी या नहीं.


पहले की तरह कर सकेंगे पेमेंट
बता दें कि आरबीआई के आदेश के बाद तमाम दुकानदारों और व्यापारी ग्राहकों से QR कोड, यूपीआई और प्वाइंट ऑफ सेल यानि POS मशीनों के जरिए पहले की तरह पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि, उनको यह पेमेंट अब पेटीएम बैंक के अकाउंट में नहीं जाएगा, बल्कि पैसा सीधे उस बैंक अकाउंट में जाएगा, जिस खाते से दुकानदार का क्यूआर कोड, यूपीआई या POS मशीन जुड़ी हुई है.


अगर आप पेटीएम की मदद से बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट, फ्लाइट टिकट बुकिंग करते हैं तो भी आपकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप अभी भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन अब यह UPI के जरिए होगा ना कि पेटीएम ई वॉलेट से.


पेटीएम अपने बैंक ग्राहकों को जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट, डिजिटल पासबुक और ATM तक सुविधा देता है, लेकिन इन सब सेवाओं के लिए कंपनी आरबीआई के नियमों का पालन करना भूल गई.


20 फीसदी गिरे पेटीएम के शेयर
आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम के ग्राहकों के साथ-साथ उसके निवेशक भी निराश हैं. पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन की खबर सामने आते ही. पेटीएम का शेयर धराशायी हो गया. सुबह जैसे ही शेयर बाजार खुला. पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान पेटीएम के शेयरों में 20 फीसदी गिरावट देखने को मिली.


कंपनी का शेयर 761 रुपये से गिरकर 608 रुपये पर आ गया. निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ मच गई. गौरतलब है कि पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था. तब कपंनी ने प्राइस बैंड 2080 रुपये से लेकर 2150 रुपये तय की थी. हालांकि, शेयर 1955 रुपये में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन ही पेटीएम का शेयर 27 फीसदी तक लुढ़क गया था.


पेटीएम को 500 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम को आरबीआई के फैसले के बाद करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. वैसे यह पहले मौका नहीं है, जब आरबीआई ने पेटीएम पर एक्शन लिया हो. इससे पहले साल 2018 में पेटीएम पर KYC को लेकर एक्शन हुआ था. उस समय  कंपनी पर KYC नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था.


इसके अलावा मार्च 2022 में भी RBI ने पेटीएम पर नए बैंक अकाउंट खोलने पर रोक लगा दी थी. Paytm बैंक के 3 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. इसके अलावा 30 करोड़ ग्राहक पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. Paytm के सभी ऑपरेशन मिला दें तो रिवेन्यू तकरीबन 7 हजार 990 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें- 'जनता की मेहनत की कमाई लूटकर...' पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद केंद्र पर भड़के राहुल गांधी