Patna High Court: सोशल मीडिया पर पटना हाईकोर्ट की सुनवाई का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार एक वकील से कह रहे हैं, "आपके आगे अब हम हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप पेपर लाइए, क्योंकि आप बहुत पॉवरफुल हैं." हाईकोर्ट के जज की ओर से इस तरह की टिप्पणी सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे. अब हम आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
दरअसल वायरल वीडियो 7 दिसंबर 2022 का है. वीडियो में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार एक फ्रॉड कंपनी के खिलाफ आरबीआई के वकीलों के साथ सुनवाई कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान आरबीआई के वकील कोर्ट को कुछ ऐसी जानकारी देते हैं, जिससे जस्टिस संदीप कुमार भड़क जाते हैं और आरबीआई के वकील को फटकार लगा देते हैं. यह वीडियो उसी दौरान का है.
RBI के वकील को लगाई फटकार
सुनवाई के दौरान आरबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी का हेडऑफिस दिल्ली में है. जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा, "बिहार के पटना में बिजनेस कर रहे हैं और दिल्ली में हेडऑफिस है. यह आपका एक्ट फॉल्टी है." वकील को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा, "एक फ्रॉड कंपनी रजिस्टर हो जाता है. वो अपना बिजनेस करके बिहार से पैसा उठा लेता है और उसके बाद आपका जो कंपनी लॉ है कहता है कि जहां कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस है वहां पर हमने ओएल नियुक्त कर दिया है. और उसी ओएल के यहां बिहार के जो छोटे-मोटे डिपॉजिटर्स हैं, वह कैसे जाएंगे? यह क्या हो रहा है?"
फ्रॉड कंपनी में इंवेस्ट का मामला
जस्टिस संदीप कुमार ने कहा, "आरबीआई की ये सबसे बड़ी कमी है. यह क्या हो रहा है कि ओएल बैठेगा दिल्ली में. पेमेंट हो रहा है पटना बिहार के गांव का और वह कैसे जाएगा वहां? बिहार का अरबों रुपया घूम रहा है." जस्टिस ने एजेंट के वकील से कोई क्रिमिनल केस किए जाने के बारे में पूछा. एजेंट ने बताया कि ना उसने कोई क्रिमिनल केस किया है और ना ही इंवेस्टर्स ने उसके ऊपर कोई क्रिमिनल केस किया है. जिस पर जस्टिस ने पूछा, "कितना पैसा गायब हुआ आपके जरिए?" जिस पर एजेंट ने बताया कि उसे 20 लाख रुपये का चेक दिया गया था.
कोर्ट ने इसे क्रिमिनल केस बताया
जस्टिस ने पूछा, "क्रिमिनल केस किया था या चेक बाउंस का?" जिस पर एजेंट ने बताया कि लीगल नोटिस भेजा था. उसके बाद हाईकोर्ट आए. एजेंट के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल चाहते हैं कि उनके इंवेस्टर्स का पैसे का भुगतान कर दिया जाए. जिस पर जस्टिस ने आरबीआई के वकील से पूछा कि इस पर हम क्रिमिनल केस कर सकते हैं या नहीं? आपलोग बहुत विद्वान हैं.
RBI की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
जस्टिस ने आरबीआई के वकील पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरबीआई कोर्ट के साथ खिलवाड़ कर रही है. आरबीआई कोर्ट को काफी मजाक में ले रही है. मैंने यह इंप्रेशन समझ लिया है. जस्टिस संदीप कुमार ने आरबीआई वकील से कहा कि आपसे मैं अब हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि अब पेपर लाइए, क्योंकि आप बहुत पॉवरफुल हैं. जिस पर आरबीआई के वकील ने विनती करते हुए कहा कि इस इंप्रेशन को हटा लिया जाए. जिस पर कोर्ट ने कहा कि यह इंप्रेशन नहीं है. आरबीआई चीटर्स की मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें-Buxar Lathi Charge: बक्सर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद मचा जमकर बवाल, किसानों ने बयां किया दर्द, लगाए ये आरोप