Passport Seva Divas 2023: पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार (24 जून) को कहा कि भारत जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP-Version 2.0) का दूसरा चरण शुरू करेगा. 

जयशंकर ने बताया कि पासपोर्ट सेवा के दूसरे चरण में नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट (E- Passport) होंगे. उन्होंने देश और विदेश में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वो समय पर विश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं दे.

एस जयशंकर ने क्या कहा?विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि एस जयशंकर ने कहा है कि नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के विजन 'ईज ऑफ लिविंग'' को देखते हुए 'EASE'का नया प्रतिमान शुरू होगा.  उन्होंने E (ई) का मतलब- डिजिटल ईको सिस्टम का इस्तेमाल कर नागरिकों के लिए पासपोर्ट उपलब्ध करवाना बताया. 

जयशंकर ने A (ए) का- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संचालिन सेवा वितरण, S- चिप सक्षम ई-पासपोर्ट का इस्तेमाल कर आसान विदेश यात्रा और E- बढ़ी हुई डेटा सुरक्षा है.   

अरिंदम बागची ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर एस जयशंकर ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय समय पर लोगों को पासपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

एस जयशंकर ने बताया कि साल 2022 में 13.32 मिलियन पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान की. यह 2021 की तुलना में 63 फीसदी ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें- Canada Indira Gandhi Tableau: खालिस्तान समर्थक परेड में ऐसा क्या हुआ जिस पर कनाडा से खफा मोदी सरकार, विदेश मंत्री ने जमकर लगाई लताड़