भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने बुधवार को कोविड-19 की वजह से लागू आंशिक लॉकडाउन की मियाद एक जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य को संक्रमण के मामलों की संख्या के आधार पर दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है. मुख्य सचिव एससी महापात्रा ने बताया कि पूर्व में लागू पांबदियां अब एक जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेंगी. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को सप्ताहांत लॉकडाउन भी इस महीने के अंत तक पूरे राज्य में लागू रहेगा.


अधिकारी ने बतया कि राज्य के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों के 17 जिलों को ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है और इन जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत या इससे कम है जबकि तटीय क्षेत्र के अन्य 13 जिलों को ‘बी’श्रेणी में रखा गया है.


महापात्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ और झारखंड से लगती राज्य की सीमा खोल दी गई है. यह फैसला पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर लिया गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश की सीमा पर पाबंदी पूर्व की तरह लागू रहेगी.


बता दें कि ओडिशा में कोविड-19 के 3,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 8,63,061 हो गई. वहीं 44 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,432 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि मध्य अप्रैल के बाद लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से कम मामले सामने आए हैं. यहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 से कम है.


अधिकारी के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा 533 नए मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. राज्य में 47,796 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,11,780 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर 6.72 फीसदी है.


राम मंदिर पर टिप्पणी को लेकर मुंबई में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं आमने-सामने आए