Parliament Winter Session Live: एक दिन पहले ही आज खत्म हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, राज्यसभा में पेश हुए तीन आपराधिक बिल

Parliament Winter Session Updates: संसद का शीतकालीन सत्र में पहले सदन की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा गरमाया. वहीं, अब उपराष्ट्रपति की नकल उतारने को लेकर बवाल मचा है.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Dec 2023 02:31 PM
Winter Session 2023: राज्यसभा में तीन आपराधिक बिल पेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक-2023और  भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 को राज्यसभा में पेश किया है. इन बिलों पर विचार कर इसे पास किया जाएगा. तीनों ही बिल लोकसभा से पास हो चुके हैं.


 

Winter Session Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज ही खत्म हो सकता है

संसद का मौजूदा सत्र आज ही खत्म हो सकता है. एक दिन पहले ही सत्र खत्म हो सकता है, क्योंकि शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला था. आज 3 बजे के बाद सत्र खत्म हो सकता है.

Winter Session 2023: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र आज 3 बजे के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है. संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला था. इसकी शुरुआत 4 दिसंबर को हुई थी. 

Winter Session: संसद में जो हुआ, वो ऐतिहासिक, सांसदों के निलंबन पर बोले शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि हम हमेशा संस्थाओं का सम्मान करते हैं. संसद में जो हुआ वह देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. 150 सांसदों को सदन से बाहर करने का ऐतिहासिक काम किया गया है. जिनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि सरकार की ओर से बयान दिया जाए कि जो लोग सदन के सदस्य नहीं थे वो सदन में कैसे आए... उन्हें पास किसने जारी किया? यह संसद का अधिकार है.


 

Winter Session 2023: ओवैसी ने 'नियुक्ति, सेवा की शर्तें और टर्म ऑफ ऑफिस, बिल 2023' का विरोध किया

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर लाए गए 'नियुक्ति, सेवा की शर्तें और टर्म ऑफ ऑफिस, बिल 2023' को पक्षपातपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि सरकार इसके जरिए चुनाव आयोग को खत्म करना चाहती है. ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले को पलटता है. 

Winter Session Updates: चुनाव आयुक्त की नियुक्त वाला बिल लोकसभा में विचार के लिए रखा गया

'मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और टर्म ऑफ ऑफिस) बिल, 2023' लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया. 

Winter Session: अंधेरे युग में देश को धकेलना चाहती है सरकार, कांग्रेस सांसद ने ऐसा क्यों कहा?

लोकसभा में पास हुए तीन आपराधिक कानूनों को लेकर कांग्रेस सांसद एआर चौधरी ने कहा है कि ये सरकार देश को फिर से अंधेरे युग में धकेलना चाहती है. हम इसकी आलोचना करते हैं. हम लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

Winter Session Updates: टॉप इलेक्शन अधिकारियों की नियुक्ति को रेगुलेट करने के लिए लोकसभा में पेश होगा बिल

भारत के शीर्ष चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति और सेवा शर्तों को रेगुलेट करने वाला एक विवादास्पद बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और टर्म ऑफ ऑफिस) बिल, 2023, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के जरिए पेश किया जाएगा.

Winter Session Updates: संसद सुरक्षा चूक पर बयान दें पीएम मोदी- खरगे

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर बयान देना चाहिए. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने अन्य जगहों पर जाकर बात की है, मगर वह लोकसभा और राज्यसभा में नहीं आए.

Winter Session: सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन का पैदल मार्च

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला है. इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं.

Winter session 2023: वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उछाला जा रहा मिमिक्री का मुद्दा- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मिमिक्री मामले पर कहा कि ये एक शख्स के जरिए किया गया गया काम है. इसलिए हम जानते हैं कि बीजेपी और स्पिन मास्टर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहेंगे. हम संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठा रहे हैं और हम अमित शाह से जवाब चाहते हैं. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने उन घुसपैठियों को पास दिया है, हम उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन उस पर चर्चा नहीं की जा रही है. उपराष्ट्रपति को इस पर दुख नहीं हो रहा है. बल्कि उन्हें इस पर हो रहा है कि एक सदस्य ने उनकी मिमिक्री की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में मिमिक्री की है, उस पर कौन सवाल करेगा? गिरिराज सिंह जैसे मंत्री हमेशा राहुल गांधी पर हमला करते हैं. उनकी आजीविका राहुल गांधी के जरिए चलती है. 

Winter Session Updates: संसद से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च

लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने बताया है कि आज राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में बैठक के बाद हमारे नेता संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकालेंगे. संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर सरकार कोई जवाब क्यों नहीं दे रही?

Winter Session: जीडीपी का एक हिस्सा रक्षा बजट पर खर्च किया जाए- संसदीय समिति

संसद की एक समिति ने बुधवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार को रक्षा बजट के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी ) का एक 'निश्चित मानक' प्रतिशत तय करना चाहिए, क्योंकि पड़ोसी देशों के सैन्य व्यय और उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में ऐसे परिव्यय की आवश्यकता है. समिति ने यह भी कहा है कि देश को भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

Winter Session: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को संसद के दायरे में लाया जाए: सांसद सिमरनजीत सिंह मान

लोकसभा सदस्य सिमरनजीत सिंह मान ने बुधवार को मांग उठाई कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के पद को संसद के दायरे में लाया जाना चाहिए. लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक, 2023 और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक, 2023 पर चर्चा में भाग लेते हुए शिरोमणि अकाली दल (एम) के सांसद मान ने कहा कि प्रस्तावित विधेयकों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को लेकर कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि इन विधेयकों में एनएसए, रिसर्च एनलासिस विंग (रॉ) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) निदेशक को शामिल नहीं किया गया है. मान ने कहा, ‘वे संसद के प्रति जवाबदेह नहीं हैं और उनके गोपनीय सेवा कोष का ऑडिट नहीं किया जाता.’

Winter Session: दूरसंचार विधेयक, 2023 राज्यसभा में होगा पेश

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दूरसंचार सेवाओं और दूरसंचार नेटवर्क के विकास, विस्तार और संचालन से संबंधित कानून में संशोधन और समेकित करने के लिए आज राज्यसभा में दूरसंचार विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. यह विधेयक बुधवार को लोकसभा से पारित हो गया.



 

Winter Session: दोनों सदनों में सांसदों की संख्या कितनी है?

संसद से गुरुवार को दो और सांसदों को सस्पेंड किया गया. केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाजिकादान और सीपीआई (एम) के एएम आरिफ को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया. इस तरह अब तक 143 सांसद निलंबित हो चुके हैं. लोकसभा से निलंबित सांसदों की संख्या 97 और राज्यसभा से निलंबित सांसदों की संख्या 46 है.

Winter Session Updates: इंडिया गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च करेंगे

इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की आज सुबह राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होगी. उसके बाद विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च करेंगे. आज सुबह ग्यारह बजे के बाद विपक्षी सांसद मार्च निकालेंगे. 

Winter Session 2023: विपक्ष का घेराव करेगी बीजेपी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर घमासान बढ़ता जा रहा है. जगदीप धनखड़ के अपमान के मुद्दे पर बीजेपी आज देशभर में प्रदर्शन करेगी. विपक्ष का घेराव भी किया जाएगा. दोपहर 12 बजे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी संसद का अपमान करने वाली कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Updates: संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार गुजर रहा है. शीतकालीन सत्र के दौरान हुई संसद की सुरक्षा में चूक ने इस तरह का बखेड़ा खड़ा किया है कि अब तक 143 सांसदों को निलंबित होना पड़ा है. इस बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में धनखड़ की नकल उतारी थी, जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है. 


बुधवार को संसद से 2 और सदस्यों को निलंबित किया गया. इस तरह शीतकालीन सत्र में निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 143 हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाजिकादान और सीपीआई (एम) के एएम आरिफ को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया. ऐसा लग रहा है कि हर दिन निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 


संसद की सुरक्षा चूक को लेकर चल रहे सियासी संग्राम के बीच निलंबित सांसदों का रिकॉर्ड बनता जा रहा है. लोकसभा की वर्तमान स्थिति कुछ यूं है, एनडीए के सांसदों की संख्या 321 है, जबकि विपक्ष के सांसदों की संख्या 201 है, जिसमें से 97 सांसद निलंबित हो चुके हैं. राज्यसभा की वर्तमान स्थिति के मुताबिक, कुल सांसदों की संख्या 238 है, जिसमें से 113 एनडीए गठबंधन के सांसद हैं, जबकि विपक्ष के 125 सांसद हैं. इसमें से 46 सांसद निलंबित हो चुके हैं. 


वहीं, बुधवार को भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 को पास किया गया. इनके जरिए औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता और सीआरपीसी को बदल दिया जाएगा. लोकसभा से दूरसंचार विधेयक भी पारित हो गया. गुरुवार को भी कुछ अहम विधेयकों को पास किया जाना है. संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है. इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से हुई. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.