Parliament Winter Session Live: विपक्ष ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस
Parliament Winter Session Live: सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. अब विपक्ष भारत अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाएगा.
एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 10 Dec 2024 12:41 PM
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Live Updates: संसद की शीतकालीन सत्र का एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. अज (10 दिसंबर 2024) सदन की कार्यवाही अलग-अलग मुद्दों की वजह...More
Parliament Winter Session Live Updates: संसद की शीतकालीन सत्र का एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. अज (10 दिसंबर 2024) सदन की कार्यवाही अलग-अलग मुद्दों की वजह से हंगामे की वजह से बाधित हो सकती है. दरअसल, एक तरफ जहां विपक्ष अडानी जैसे मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है तो अब दूसरी तरफ सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस नेताओं के जॉर्ज सोरोस से संबंध के मुद्दे पर चर्चा की मांग शुरू कर दी है. इसे लेकर सोमवार को काफी हंगामा भी हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी यह हंगामा दिख सकता है.वहीं बीजेपी आज पीएम मोदी का मजाक बनाने वाले वीडियो को लेकर हंगामा कर सकती है. दहरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने अपने कुछ सांसदों के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में कांग्रेस के एक सांसद ने पीएम मोदी का मुखौटा लगा रखा था, जबकि दूसरे सांसद ने अडानी का. इसके बाद राहुल गांधी तंज कसने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछ रहे थे. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि यह नियम के खिलाफ है.राज्यसभा पर रहेगी सबकी नजरइसके अलावा राज्यसभा पर आज सबकी नजर रहेगी. दरअसल, यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सभापति पद से हटाने के लिए विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. राज्यसभा के सभापति पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने सोमवार को कई बार पक्षपात का आरोप लगाया था. अब इस अविश्वास प्रस्ताव पर 70 सांसद साइन कर चुके हैं. वहीं जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है.सोमवार को भी कार्यवाही हुई थी स्थगितइससे पहले सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से 2 बार स्थगित करनी पड़ी थी. एक तरफ जहां विपक्ष अडानी मामले पर चर्चा की मांग कर रहा था, तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल कांग्रेस नेताओं के जॉर्ज सोरोस से संबंध पर डिबेट की मांग कर रहे थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की ओर से अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच कथित संबंधों का मामला उठाए जाने के बाद विपक्षी सांसदों के जमकर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.