Parliament Winter Session Live Updates: संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्यों की कमेटी ने 10 बजे बुलाई बैठक, सरकार के सामने रखेगी मांग
Breaking News Live: संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली में एक जरूरी बैठक करेगी.
ABP Live Last Updated: 08 Dec 2021 09:05 AM
बैकग्राउंड
Breaking News Live: संसद के शीतकालीन सत्र में भी किसानों का मुद्दे को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. सत्र में कांग्रेस लगातार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे...More
Breaking News Live: संसद के शीतकालीन सत्र में भी किसानों का मुद्दे को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. सत्र में कांग्रेस लगातार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में मारे गए प्रदर्शनकारी किसानों के परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस नता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार प्रदर्शन में मारे गए किसानों की सही संख्या बताने से इनकार कर रही है. किसानों के मौत को लेकर केंद्र को घेरते हुए कल TMC ने भी शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करते हुए केंद्र पर किसान वुरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह संसद के शीतकालीन सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों का बहिष्कार करेंगें. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र से मरने वाले किसानों के सही आंकड़े बताने की अपील करते हुए कहा कि अगर सरकार आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की पहचान करना चाहती है तो वो इस काम में उनका सहयोग करने के लिए तैयार है. उधर TRS ने भी किसानों के मुद्दों पर केंद्र का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोकसभा और राज्यसभा से वाकआउट किया.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
संयुक्त किसान मोर्चा बैठक अब 3 बजे होंगी
पिछले 1 साल से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने पर बात बनती नजर आ रही है. फिलहाल दिल्ली में लगातार मोर्चे की 5 मेंबरी हाईपावर कमेटी के साथ केंद्र सरकार की बातचीत चल रही है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक अब 3 बजे होगी.