Parliament Winter Session Live: 'राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं', बोले शिवराज सिंह

Parliament Winter Session Live: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 20वां और सेकेंड लास्ट डे है. कल की कार्यवाही के बाद यह सेशन खत्म हो जाएगा. आज भी अंबेडकर मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 19 Dec 2024 05:24 PM

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है. बुधवार की तरह आज भी संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में जमकर हंगामा हुआ....More

Parliament Winter Session Live: 'राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की', शिवराज सिंह ने लगाया बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जो संसद में हुआ है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. गुंडागर्दी में भरा हुआ यह कृत्य अशोभनीय है. राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की, हमारे गरीब और वृद्ध सांसद प्रताप सांरगी जी के साथ मारपीट हुई और मैं मुकेश राजपूत जी से मिलने अस्पताल गया था वह होश में भी नहीं थे. इंडी गठबंधन ने डेमोक्रेसी को कलंकित करने का काम किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह भारत का स्वभाव है. अभी खरगे जी और राहुल गांधी पीसी कर रहे थे. हमें लग रहा था कि वो अपने कुकृत्य की क्षमा मागेंगे लेकिन मेरा मन पीड़ा से भरा हुआ है. किसी भी सांसद का अधिकार होता है विरोध करना, लेकिन आज हुआ वैसा कभी नहीं देखा गया. कांग्रेस भी कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. हम दूसरी तरफ से चुपचाप निकल जाते थे. लेकिन आज जब भाजपा प्रदर्शन कर रहे थे. तब राहुल गांधी आए. उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने मना भी किया लेकिन राहुल गांधी ने धक्का मुक्की गुंडा गर्दी की. एक गरीब सांसद प्रताप सारंगी को चोट आई. आदिवासी महिला सांसद श्रीमती कोन्याक के साथ जो हुआ वो और बुरा हुआ है. मै राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यही भारत का स्वभाव है. आसन की मर्यादा को कुचला गया. ये केवल निंदनीय नहीं है, शर्मसार करने वाली घटना है.