Parliament Winter Session Highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अधीर रंजन ने पूछा, 'तो क्यों नहीं ले लेते पीओके'
Parliament Winter Session Highlights: बीजेपी संसदीय दल में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं. इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है.
एबीपी लाइव Last Updated: 07 Dec 2023 12:27 PM
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Highlights: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है और इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के...More
Parliament Winter Session Highlights: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है और इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किये जाने की संभावना है.बीजेपी संसदीय दल में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं. इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है. बैठक में, मोदी सहित इसके नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं.तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य ने द्रमुक नेता को राज्य सरकार से बर्खास्त करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई.उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सदस्य जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि तमिलनाडु के एक मंत्री ने सनातन और हिन्दू धर्म के खिलाफ नफरती भाषण दिया है जबकि उसी सरकार के एक अन्य मंत्री ने कहा है कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन का उद्देश्य ही सनातन धर्म का समाप्त करना है.राव ने सवाल किया कि क्या इसी प्रकार का ‘भारत विरोधी एजेंडा‘ विपक्षी गठबंधन आगे ले जाना चाहता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार के एक मंत्री और उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष के बेटे ने इन टिप्पणियों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘यही ‘इंडिया’ गठबंधन का एजेंडा है. यह नफरती भाषण की श्रेणी में आते हैं. ऐसी टिप्पणियों के जरिए लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश की गई.’’राव ने कहा कि वह इसलिए तमिलनाडु सरकार से मांग करते हैं कि वह खुद ही उन मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करे, जिन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही इन मंत्रियों को भी राज्य सरकार से बर्खास्त किया जाए क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से जो टिप्पणी की है वह संविधान के तहत ली गई शपथ की अवहेलना है.’’
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session Live: फारुख अब्दुल्ला बोले- जम्मू कश्मीर में कराए जाएं चुनाव
गृह मंत्री अमित शाह के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "हमारा सवाल है कि पहले चुनाव हो. उन्होंने कहा था कि वे तारीखें बताएंगे लेकिन अभिभाषण खत्म होने के बाद उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई, हमारी मांग है चुनाव होने चाहिए."