अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया बदली जानी चाहिए और इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर भी प्रश्न उठाए और कहा कि विदेशों में, खासकर जर्मनी में, ईवीएम से डाला गया वोट मान्य नहीं माना जाता. उन्होंने मांग की कि भारत में भी पारदर्शिता और भरोसे के लिए चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए.
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, अमित शाह ने SIR पर दिया राहुल गांधी को जवाब
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एसआईआर को लेकर कांग्रेस झूठ फैला रही है.
Advertisement
एबीपी लाइव Last Updated: 10 Dec 2025 06:31 PM
बैकग्राउंड
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज काफी हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी....More
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज काफी हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी. यह पहली बार है जब किसी तकनीकी चुनावी प्रक्रिया पर इतना लंबा संसदीय विमर्श हो रहा है, जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज थी.अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरुआतइस अहम बहस की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा लेंगे और चुनाव सुधारों पर सरकार की मंशा स्पष्ट करेंगे. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी और निशिकांत दुबे भी अपनी दलील रखेंगे.राहुल गांधी और अखिलेश करेंगे पलटवारविपक्ष की तरफ से इस बहस में बड़ी भागीदारी दिखाई देगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चर्चा में सरकार को घेरेंगे. इसके साथ ही विपक्षी दल इस बहस को लोकतंत्र और मताधिकार से जुड़े बड़े मुद्दे के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं. विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया के बहाने खासकर बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनमें वह वर्ग शामिल है जो पारंपरिक रूप से विपक्ष का समर्थन करता है. विपक्ष का दावा है कि यह प्रक्रिया चुनावी फायदा लेने और मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति है. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि SIR का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिहीन और पारदर्शी बनाना है, ताकि चुनावों में किसी तरह की अनियमितता न रहे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
= liveblogState.currentOffset ? 'center_block hidden' : 'center_block'">
Continues below advertisement
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'एक भी घुसपैठिया वोट नहीं डाल पाएगा'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "घुसपैठिए का नाम लिया तो कांग्रेस वॉकआउट कर गई. विपक्ष ने सदन का समय बर्बाद किया. एक भी घुसपैठिया वोट नहीं डाल पाएगा."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा से विपक्ष ने वॉकआउट
लोकसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया. अमित शाह के जवाब के दौरान विपक्षी सांसद सदन छोड़कर चले गए. इस पर अमित शाह ने कहा कि हमने सिर्फ घुसपैठिए को देश से बाहर निकालने की बात की तो ये लोग वॉकआउट कर गए.
= liveblogState.currentOffset ? 'center_block hidden' : 'center_block'">
Continues below advertisement
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: '73 सालों तक चुनाव आयोग के नियुक्ति का कोई कानून नहीं था'
अमित शाह ने कहा "73 सालों तक चुनाव आयोग के नियुक्ति का कोई कानून नहीं था. तब सीधे पीएम नियुक्ति करते थे. अब तक जितने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए वो ऐसे ही हुए. तब ये प्रावधान था कि पीएम राष्ट्रपति को फाइल भेजते थे और उस पर मुहर लगता था."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'मतदाता सूची भ्रष्ट है तो क्यों शपथ ली'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब से इन्हें (विपक्ष) आपत्ति है. हम 2014 से 2025 तक लोकसभा और विधानसभा मिलकर कुल 44 चुनाव जीते हैं, लेकिन वो ( विपक्ष) भी अलग-अलग विधानसभा मिलाकर कुल 30 चुनाव जीते हैं. अगर मतदाता सूची भ्रष्ट है तो क्यों शपथ ली?"
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'हमने CEC पर कभी आरोप नहीं लगाया'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम भी विपक्ष में बैठे हैं, हम जितना चुनाव जीते हैं, उससे ज्यादा हारे हैं। हम लोगों की पौना जिंदगी विपक्ष में चली गई. हमने चुनाव आयोग या चुनाव आयुक्त पर कभी आरोप नहीं लगाया है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'इंदिरा गांधी के समय दूसरी बार वोट चोरी की गई'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "दूसरे प्रकार की वोट चोरी तब हुआ जब इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनी गईं. राज नारायण जी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे और कहा कि यह चुनाव नियमों के अनुसार नहीं हुआ है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्णय दिया कि यह चुनाव सही तरीके से नहीं जीता गया है, इसलिए इसे रद्द किया जाता है. उसके बाद इस वोट चोरी को ढकने के लिए संसद में कानून लाया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई केस ही नहीं हो सकता."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'केवल दो वोट मिले और नेहरू पीएम बन गए'
अमित शाह ने कहा, "चुनावी धांधली या वोट चोरी का एक बड़ा उदाहरण स्वतंत्रता के बाद, देश के प्रधानमंत्री का चुनाव राज्य प्रमुखों के वोटों के आधार पर होना था. सरदार पटेल को 28 वोट मिले, जबकि नेहरू को केवल दो वोट मिले. फिर भी आश्चर्यजनक रूप से, नेहरू प्रधानमंत्री बन गए."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'एक मतदाता का एक से ज्यादा जगह वोट नहीं होना चाहिए'
अमित शाह ने कहा, "इन्होंने कहा कि बीजेपी को कभी सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता. सत्ता विरोधी लहर का सामना तो उन्हें करना पड़ता है जो जनहित के विरुद्ध काम करते हैं. एक मतदाता का एक से ज्यादा जगह वोट नहीं होना चाहिए"
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'कांग्रेस की हार का कारण उनका नेतृत्व है'
गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस की हार का कारण ईवीएम नहीं, बल्कि उनका नेतृत्व है. कांग्रेस कार्यकर्ता एक दिन उनसे सारा हिसाब मांगेंगे. ये लोग हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'देश की नागरिक बनने से पहले सोनिया गांधी वोटर थीं'
गृह मंत्री ने कहा कि अभी अभी एक वाद पहुंचा है कि सोनिया गांधी इस देश की नागरिक बनने से पहले मतदाता थीं. विपक्ष के हंगामे पर शाह ने कहा कि केस चल रहा है, ये फैक्चुअल है. जवाब तो सोनिया गांधी को कोर्ट में देना है. इस पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सोनिया गांधी उस चुनाव में वोटर नहीं थीं. गृह मंत्री को चुनौती देता हूं कि वो यह साबित करें."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'नेहरू का प्रधानमंत्री बनना पहली वोट चोरी'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जवाहरलाल नेहरू का प्रधानमंत्री बनना पहली वोट चोरी थी. आजादी के बाद पहली बार वोट चोरी हुई थी. विपक्ष दुनिया में भारत के लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रहा है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'विपक्ष की कृपा से पीएम नहीं बने मोदी जी'
विपक्ष के हंगामे पर अमित शाह ने कहा, "मोदी जी को लोगों ने बनाया है प्रधानमंत्री, आपकी कृपा से नहीं बना है. इनका आरोप सत्य नहीं है. इंदिरा गांधी ने तीन वरिष्ठ जजों को बाईपास करके चौथे नंबर के जज को चीफ जस्टिस बनाया."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा'
राहुल गांधी के टोकने पर अमित शाह ने कहा, "30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं. ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं." इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रेस्पॉन्स है. सच्चा रेस्पॉन्स नहीं है. इसके बाद अमित शाह ने कहा, "मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं कि क्या बोलूंगा. उनके उकसावे में नहीं आऊंगा, अपने क्रम से बोलूंगा."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा में हंगामा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं. मैं राहुल गांधी के तीनों क्रान्फ्रेंस का जवाब दूंगा. एक सादी वाली, एक एटम बम वाली और एक हाइड्रोजन बम वाली... हर साल का जवाब दूंगा. इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोका और बहस की चुनौती दी."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने अमित शाह को दी चुनौती
अमित शाह के भाषण के बीच राहुल गांधी ने कहा, "आप हमारे प्रेस कन्फ्रेंस पर बहस करें. मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप मेरे 3 प्रेस कन्फ्रेंस पर बहस करें." इस पर अमित शाह ने कहा, "सदन की एक मर्यादा होती है और आप ऐसे बीच में नहीं बोल सकते हैं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: अमित शाह का विपक्ष पर तंज
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "हम 2018 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हारे, कर्नाटक में भी 2014 के बाद हारे, तेलंगाना में हम जीत नहीं पाए, तमिलनाडु में हम जीत नहीं पाए, बंगाल में भी हम हारे... तब तो ये मतदाता सूची बहुत अच्छी होती है... तब तो आप नये कपड़े पहनकर शपथ ले लेते हैं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'हरियाणा चुनाव पर राहुल गांधी ने झूठ बोला'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी ने 5 नवंबर को परमाणु बम फोड़ा. उन्होंने हरियाणा में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए. हरियाणा चुनाव पर राहुल गांधी ने झूठ बोला. घुसपैठिए ये तय नहीं कर सकते कि पीएम और सीएम कौन हो."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'एसआईआर की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "एसआईआर की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और अनुच्छेद 324 में चुनाव आयुक्त को विशेष अधिकार दिए गए. अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता तय की गई है. मनीष तिवारी कह रहे थे कि एसआईआर का अधिकार चुनाव आयोग को है ही नहीं, तो उनको बताना चाहता हूं कि यह अधिकार चुनाव आयोग के अनुच्छेद 327 में है. 2000 के बाद तीन बार एसआईआर हुआ और दो बार बीजेपी-एनडीए की सरकार थी, एक बार मनमोहन सिंह की सरकार थी."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: अमित शाह ने बताया SIR पर क्यों नहीं होनी चाहिए चर्चा
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, "दो दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोगों के बीच इस तरह का संदेश देने की कोशिश की गई कि हम चर्चा नहीं चाहते. बीजेपी और एनडीए के लोग डिबेट से कभी नहीं भागे हैं. चर्चा के लिए हमने ना कहा, इसके पीछे भी कारण थे क्योंकि विपक्ष की डिमांड थी एसआईआर पर चर्चा की. यह चुनाव आयोग का काम है. इस पर चर्चा होगी तो जवाब कौन देगा."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है. मतदाता के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. संविधान में चुनाव सुधारों का स्पष्ट प्रावधान है. इतिहास को छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते हैं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: कांग्रेस एसआईआर पर झूठ फैला रही- अमित शाह
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर पर झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में सुधार चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: जेल में बैठकर नेहरू ने देश का इतिहास लिखा- रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा, "वंदे मातरम का जिक्र वे लोग कर रहे हैं जिन्होंने बाहरियों के सामने घुटने टेक दिए थे. देश की आजादी के समय ये लोग कहां थे? जेल में बैठकर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश का इतिहास लिखा था."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर तंज
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "कांग्रेस में गांधी परिवार को छोड़कर कोई दूसरा अध्यक्ष बनता नहीं है. अगर कोई बनता भी है तो उनकी हालत सीताराम केसरी की तरह हो जाती है उसके धोती खोल दिए जाते हैं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: बंगाल में कैसे बढ़ी मुस्लिम आबादी- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा, "पूरे देश में मुसलमान 4 फीसदी बढ़े हैं. बंगाल के 24 परगना में 14 फीसदी मुस्लिम कैसे बढ़े इसका जवाब कौन देगा. ये आंकड़ा 2011 का है. उस समय कांग्रेस का होम मिनिस्टर था."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: ईवीएम और SIR को लेकर निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर हमला
निशिकांत दुबे ने कहा, "ये ईवीएम की बात करते हैं. पहली बार ईवीएम कांग्रेस लेकर आए. राजीव गांधी ये लेकर आए. नरसिम्हा राव लेकर आए. SIR पर 1961 और 1971 में कहा गया SIR जरूरी है और 1971 में कहा गया कि EVM जरूरी है. अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी भी इसके मेंबर थे, उन्होंने बूथ वाइज काउंटिंग की वकालत की, जिसका विरोध किया गया ताकि गड़बड़झाला कर पाएं."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: हम आरएसएस के हैं, इस पर गर्व: निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद ने कहा, "यूपीएससी जैसी संस्था का चेयरमैन कांग्रेस का कार्यकर्ता दस साल तक बना रहा. इस देश का पहला चुनाव कमिश्नर को सुडान का अंबेसेडर बना दिया गया. टीएन शेषन को बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार बना दिया. अश्विनी कुमार, रंजीत सिन्हा जैसे अधिकारियों को सीबीआई डायरेक्टर बना दिया. हम आरएसएस के हैं, इस पर गर्व है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर तंज
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के भाषण पर तंज कस्ते हुए कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. उन्होंने कहा, "एक संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति को कांग्रेस ने रबर स्टांप बना दिया था. राष्ट्रपति का इंस्टीट्यूशन खत्म हो गया. इंदिरा गांधी ने प्रेस की स्वतंत्रता खत्म कर दी, अपने चहेते को सीजीआई बना दिया."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: हरियाणा-महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सीईसी को कंट्रोल करने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा, "वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है. उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने के लिए चुनाव आयोग को घेरा और कहा, "बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी हैं. ऐसे कैसे रह गया. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'हरियाणा के वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन महिला की फोटो'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के वोटर लिस्ट में एक ब्राजीलियन महिला की फोटो 22 बार छपी है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं, गरिमा से बोलें. नहीं तो इस तरह से सदन नहीं चलेगा. आप अपने सदस्यों को गरिमा समझाइए. विरोध का तरीका होता है, लेकिन ये तरीका उचित है क्या.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: सरकार चुनाव सुधार नहीं चाहती- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में SIR के बाद भी डुप्लिकेट वोट कैसे थे? चुनाव सुधार आसान है, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि इसमें सुधार हो. चुनाव से एक महीने पहले वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को दिया जाए. उस कानून को वापस लिया जाए, जिसमें सीसीटीवी नष्ट करने का प्रावधान है. चुनाव आयुक्त को इम्यूनिटी देने वाला कानून बदला जाए."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'चुनाव आयोग ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. हरियाणा का चुनाव चुरा लिया गया. बिहार में एसआईआर के बाद 1.2 लाख डुप्लीकेट फोटो क्यों. डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया. मैं वहां बैठा था, एक तरफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं. किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव आयोग पर कब्जा करना चाहते बीजेपी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पूछा कि क्यों सीजेआई को चुनाव आयुक्त के सलेक्शन से अलग किया गया? उन्होंने कहा, "ये चुनाव आयोग पर कब्जा करना चाहते हैं. बीजेपी लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. दिसंबर 2023 में सरकार ने कानून बदला जिसके तहत चुनाव आयुक्तों को इम्यूनिटी दी गई."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव आयोग पर आरएसएस का कब्जा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "आज चुनाव आयोग पर भी आरएसएस का कब्जा हो गया है. मैंने चुनाव में गड़बड़ी के सबूत दिए. सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा- राहुल गांधी
किरेन रिजिजू के टोकने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा. मैं संस्थानों पर कब्जे की बात कर रहा हूं. बराबरी की भावना से आरएसएस को दिक्कत है. मैंने कुछ गलत नहीं बोला है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा हुआ. किरेन रिजिजू ने बीच में टोकते हुए कहा कि राहुल गांधी विषय पर नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सुनने के लिए बैठे हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहता RSS'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "आरएसएस सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है. 150 करोड़ हिंदुस्तानियों से मिलकर हमारा देश बना है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: देश के पहनावे में देश की झलक: राहुल गांधी
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खादी देश के लोगों की भावना है. उन्होंने कहा, "देश के पहनावे में देश की झलक है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो: सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने कहा, "हम सिर्फ गलतियां निकालने के लिए नहीं हैं. हमारी बस इतनी मांग है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी: ललन सिंह
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, "हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी है और इसमें किसी भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है."
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'जिन्हें सरदार पटेल ने बैन किया वो देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे'- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि देश में आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिसमें 3006 नागरिक मारे जा चुके हैं. सरकार के पक्ष ने इतना सुनते ही सदन में हंगामा किया तो खरगे ने भारत माता की और वंदे मातरम के नारे लगाए.खरगे ने गुस्से में कहा कि जिन्हें सरदार पटेल ने नफरत फ़ैलाने के लिए बैन कर दिया था आज वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: भरी संसद में हंगामे के बीच खरगे को जेपी नड्डा ने टोंका
खरगे के बयान पर राज्यसभा में उन्हें टोकते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन डिबेट का एक स्तर है. अगर आप विदेश नीति या आर्थिक नीति पर डिबेट चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन वंदे मातरम पर अलग विषय क्यों?
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: नेहरू जी ऊंचे हैं, ऊंचे ही रहेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप नेहरू जी के नाम को नीचा करना चाहते हैं पर वो सबसे ऊंचे हैं और ऊंचे ही रहेगें और आप नीचे हैं और नीचे ही रहेगें. हमारे पूर्व राष्ट्रपति ने जो कहा उसको भी नहीं मानते हैं, आप किसको मानते हैं. डॉलर इतना गिर गया, हिमालय से गिरने के बाद आदमी के जितने टुकड़े नहीं मिलते, इतना गिर गया. जो आपने हम पर आरोप लगाए थे क्या वही वजह है रुपये गिरने की? हमारे पड़ोसी देशों में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है, हमारा प्रभाव घट रहा है. आपकी 56 ईंच की छाती तो रहने दो, आपकी छाती का देश को फायदा क्या हुआ? चीन के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते. आपके विदेश मंत्री स्वीकार कर चुके हैं कि भारत अभी छोटी अर्थव्यवस्था है और चीन का मुकाबला नहीं कर सकते. पीएम ने खुद 19 जून 2020 को क्लीनचिट दी ती और कहा था कि न कोई घुसा है और न ही कोई घुस आया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: क्या आप हिटलर की किताब को मानते हैं- मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने वंदे मातरम की चर्चा के दौरान कहा कि क्या आप हिटलर की बुक को मानते हैं? वंदे मातरम पर पहला स्टांप इंदिरा जी के कार्यकाल में जारी किया गया था. हमारे पूर्व राष्ट्रपति ने जो कहा उसको भी नहीं मानते हैं, आप किसको मानते हैं. आप क्या हिटलर की किताब को मानते हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: क्या आपके घर नौकरनी करनी है- मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने ये भी कहा कि मोदी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए. आजादी के लिए जान देने वाले लोगों, जेल में रहने वाले महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. आपने देश की आजादी की लड़ाई भी नहीं लड़ी. हम आजादी लेकर आए. आप संविधान को मानने वाले नहीं हैं. हमसे कहते हैं कि आपने क्या किया. क्या आपके घर में नौकरी करना है? हमने जो किया देश के लिए किया.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: क्यों नेहरू जी को टारगेट किया जा रहा है- खरगे
खरगे ने कहा, पीएम मोदी नेहरू जी के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ते, वही गृहमंत्री जी करते हैं क्योंकि वो आगे आगे हैं और ये पीछे-पीछे हैं. सुभाष बाबू को नेहरू जी की चिट्ठी का भी जिक्र किया. पीएम के आरोप तथ्यों से परे हैं. सच्चाई ये है कि 16 अक्टूबर 1937 को नेताजी ने रवींद्र नाथ टैगोर को पत्र लिखा और पूछा कि कांग्रेस को वंदे मातरम के प्रति क्या रुख अपनाना है? 17 अक्टबूर को नेताजी ने नेहरू जी को पत्र लिखा और सुझाव दिया कि नेहरू जी को इस विषय पर गुरुदेव से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहिए. 25 अक्टूबर 1937 को नेहरू जी ने मुलाकात की. क्या नेहरू जी अकेले थे, गांधी जी, आजाद जी, सुभाष बाबू नहीं थे. सभी बड़े नेताओं का सम्मिलित निर्णय था. क्यों नेहरू जी को टारगेट किया जा रहा है. आप सभी महापुरुषों का अपमान कर रहे है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: आप अंग्रेजों के यहां नौकरी करते थे- मल्लिकार्जुन खरगे
खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में वंदे मातरम् के गायन की परंपरा शुरू की. आप अपनी पार्टी के कार्यक्रम के शुरू में इसका गायन करते थे. आप हर चीज खिलाफ करते हैं. आप हमेशा देशभक्ति के गाने को आजादी को और उसकी लड़ाई के खिलाफ आप हमेशा थे. गांधी जी ने 1921 में असहयोग आंदोलन छेड़ा, जो भारत माता की जय का गाना लगाते हुए जेल गए और आप क्या कर रहे थे. अंग्रेजों के यहां नौकरी कर रहे थे. आप अंग्रेजों की नौकरी करते थे. आप मुझे देशभक्ति सिखा रहे हैं..आप तो डरते थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: गृहमंत्री जी कट पेस्ट करके बोलते हैं- मल्लिकार्जुन खरगे
वंदे मातरम पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वंदे मातरम का गाना 60 सालों से गा रहा हूं. 30-35 साल से विधायक, सांसद हूं तो ये गाना गाता आ रहा हूं. जो पहले ये नहीं गाते थे, वो अब इसको गाना शुरू कर रहे हैं. बंकिम चंद जी को नमन करता हूं और आजादी में योगदान, जिनका रहा उनको नमन. गृहमंत्री जी केवल वही बात बोलते हैं जो कांग्रेस को अपमानित करने के लिए बोलना होता है. वो कट पेस्ट करके बोलते हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'आपने अब गाना शुरू किया मैं 60 सालों से यही गीत गा रहा हूं...', राज्यसभा में बोले खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने वंदे मातरम् की चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयानों पर उनका पलटवार किया. स्पीच शुरू करने से पहले खरगे ने वंदे मातरम के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बोलने के बाद मुझे समय दिया, सभापति का इसके लिए धन्यवाद. मैं सौभाग्यशाली हूं. मैं 60 सालों से यही गीत गा रहा हूं. वंदे मातरम नहीं गाने वालों ने अभी शुरूआत की है. कांग्रेस की तरफ से बंकिमजी को नमन करता हूं. आजादी के आंदोलन में जिन लोगों ने बलिदान दिया, उनको भी नमन है. 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में रविन्द्रनाथ टैगोर ने पहली बार वंदे मातरम गाया था.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: नेहरू ने किए वंदे मातरम के टुकड़े
अमित शाह ने कहा कि भारत माता की संतानें मानते हैं कि ये देश जमीन का टुकड़ा नहीं, हम उसे मां के रूप में देखते हैं. मातृभूमि से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता. इस पुरातन भाव को बंकिम बाबू ने पुनर्जीवित किया. महर्षि अरविंद ने वंदे मातरम को गीत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शक्ति को जगाने वाला बताया. भारत की सनातन शक्ति को पुनर्जीवित करने का मंत्र है वंदे मातरम. वंदे मातरम की गान की चर्चा को टालने की मानसकिता कांग्रेस की है. जब वंदे मातरम के पचास साल हुए, देश आजाद नहीं था. स्वर्ण जयंती 1937 में हुई, तब जवाहर लाल नेहरू ने इसके दो टुकड़े कर दिए और दो अंतरों तक सीमित कर दिया.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर से हो चुनाव- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान धांधली की शिकायत की गई थी और वहां एक व्यक्ति को छह वोट डालते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया बदली जानी चाहिए - अखिलेश यादव
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: चुनाव के समय सभी को मिले बराबर स्पेस- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन के समय पर सभी को बराबर का स्पेस मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दूसरे की इमेज बनाने के बजाय खराब करने पर पैसा खर्च किया जा रहा है और भाजपा इस पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है. इलेक्टोरल बांड...सबसे ज्यादा किसी को मिला है तो वो सत्ता में बैठे भाजपा को मिला है.
उसके बाद कांग्रेस के मिला है. इलेक्टोरल बॉन्ड खर्चा कैसे कम किया जाए इस पर भी बात होनी चीहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: वंदे मातरम को पश्चिम बंगाल के चुनाव से जोड़ना गलत - शाह
अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम के महिमा मंडन को कुछ लोग बंगाल चुनाव से जोड़कर उसका महत्व कम करना चाहते हैं. बंकिम बाबू बंगाल में पैदा हुए, वहीं रचना हुई.
जब वंदे मातरम का प्रकटीकरण हुआ, तब दुनिया भर में ये फैल गया था. वंदे मातरम की दोनों सदनों में चर्चा से, महिमामंडन से, वंदे मातरम के गौरव गान से बच्चे, किशोर और युवा वंदे मातरम के महत्व को समझेंगी. उसे राष्ट्र के पुनर्निमाण का आधार भी बनाएगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: रामपुर उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर उपचुनाव में वोटिंग के दिन, जिस दिन वोट पड़ रहा था. उस दिन हमलोगों ने देखा कि किस तरह से पुलिस और प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि कोई वोटर घर से नहीं निकले. पहली बार बीजेपी वहां से चुनाव जीती थी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: बीजेपी नेता संजय जायसवाल बोले- बिहार में हार मिली, फिर भी विपक्ष सुधरने को नहीं तैयार
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने लोकसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सभी SIR की बात कर रहे हैं. जिस मुद्दे पर बिहार में इतनी बड़ी हार मिली, फिर भी विपक्ष सुधरने को तैयार नहीं है. शोले में असरानी ने कहा था कि हमें सुधारने वाले सुधर गए, लेकिन हम नहीं सुधरे. सबसे पहली वोट चोरी 1947 में हुई, जब सरदार पटेल की जगह नेहरू को पीएम बना दिया गया था. बंगाल से सभी जगह SIR की चर्चा कर रहे हैं. बंगाल में हम टीएमसी के कुशासन की भी चर्चा करेंगे. 2026 में बंगाल में अंधेरा हटेगा, कमल खिलेगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: SIR बंद कीजिए- लोकसभा में बोले मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा, SIR बंद कीजिए. कानूनी प्रावधान ही नहीं है. पहले के SIR को लेकर अगर किसी ने पहले कानून नहीं देखा तो इसका ये मतलब नहीं कि गलत सही हो जाएगा. तथाकथित खुदकुशी की खबरें आ रही हैं. सरकारी पैसे से जो डायरेक्ट कैश ट्रांसफर हो रहे हैं, इसे बंद करवाना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'कैसा मुल्क बनाने जा रहे हैं आप'- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा कि राज्य का कर्जा बढ़ता जाएगा. कई राज्य तो ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेते हैं. कैसा मुल्क बनाने जा रहे हैं आप. चुनाव जीतना और सरकार बनाना ही सिर्फ अहम नहीं है. देश और इसका लोकतंत्र बचना जरूरी है. SIR बंद कीजिए. कानूनी प्रावधान ही नहीं है. पहले के SIR को लेकर अगर किसी ने पहले कानून नहीं देखा तो इसका ये मतलब नहीं कि गलत सही हो जाएगा. तथाकथित खुदकुशी की खबरें आ रही हैं. सरकारी पैसे से जो डायरेक्ट कैश ट्रांसफर हो रहे हैं, इसे बंद करवाना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: 'ऐसे तो सरकारें बदलेंगी ही नहीं'- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने लोकसभा में ये भी कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव कराना है. EVM से हो या बैलेट पेपर से हो. सरकारी पैसे का दुरुपयोग होना शुरू हो गया है. चुनाव से पहले लोगों के खातों में आपने कैश ट्रांसफर करने शुरू कर दिए. ये कैसा लोकतंत्र है. सरकारों की देनदारी काफी बढ़ गई है. आर्टिकल 292 और 293 के तहत सदन केंद्र और राज्य सरकार की लेनदारी की लिमिट सीमित कर सकता है. बहुत अहम प्रस्ताव है, जिस पर गंभीरता से देखना चाहिए. हम आर्थिक स्थिति की कीमत पर चुनाव नहीं जीत सकते.ऐसे तो सरकारें बदलेंगी ही नहीं, पैसा डालेंगे और दोबारा वापस आ जाएंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: हमें बैलेट पेपर पर वापस चले जाना चाहिए- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र एक भरोसे पर चलता है. वोटर को भरोसा होना चाहिए कि जो वोट डाल रहा है वो सही जगह जा रहा है. देश में बहुत लोगों को ये चिंता है कि EVM मैनपुलेट हो सकते हैं. जब लोगों का भरोसा लोकतंत्र में टूटता है तो अराजकता फैलती है. EVM का सोर्स कोड किसके पास है? ये मैंने पूछा था. मुझे जवाब नहीं मिला आज तक. हमें पेपर बैलेट पर वापस चले जाना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: सरकार को सदन में बताने चाहिए SIR कराने के कारण- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा कि देशभर में SIR पर चर्चा है. चुनाव आयोग के पास कानूनी तौर पर SIR कराने का कोई औचित्य नहीं है. सरकार को चुनाव आयोग से SIR कराने के कारणों को लेकर सदन पर रखना चाहिए.चुनाव आयोग को क्या शिकायत मिली थी. क्या जांच की गई थी. किस आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि किसी खास चुनाव क्षेत्र में SIR होना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
: Parliament Winter Session LIVE: क्यों सवाल खड़े करने की जरूरत पड़ रही- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने की जरूरत पड़ रही है. चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन को लेकर जो बदलाव हुए उस समिति में दो और सदस्य जोड़े जाने चाहिए - नेता विपक्ष राज्यसभा और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया. दो सरकार से और दो विपक्ष से रहेंगे. एक सीजेआई रहेंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: सबसे बड़ा चुनाव सुधार राजीव गांधी ने किया- लोकसभा में मनीष तिवारी
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने ये सुनिश्चित किया कि धर्म, पंथ से ऊपर उठकर हर भारत के नागरिक को मतदान का हक दिया जाए. आज ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि पिछले 78 सालों में सबसे बड़ा कोई चुनाव सुधार हुआ तो वो पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किया. उन्होंने करोड़ों नौजवानों को मत का अधिकार दिया, जब मतदान की आयु सीमा 21 से घटाकर 18 साल की गई.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी आज लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को निचले सदन में चुनावी सुधारों पर चर्चा में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा शुरू किए गए SIR प्रक्रिया पर चर्चा शामिल होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 और 10 दिसंबर को राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हो गई.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: SIR पर चर्चा से पहले NDA संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
संसद में आज SIR पर तीखी चर्चा के आसार हैं. ऐसे में पीएम मोदी NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जेडीयू सांसद संजय झा, NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सहित NDA के कई अन्य नेता संसदीय दल की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Winter Session LIVE: जरूरी मुद्दों को छोड़कर वंदे मातरम पर हो रही चर्चा - महुआ
संसद में 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा हुई. लोकसभा के बाद अब मंगलवार को राज्यसभा में भी इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय गीत पर विशेष चर्चा होगी. इसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा और पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. महुआ मोइत्रा ने कहा कि जरूरी मुद्दों को छोड़कर वंदे मातरम पर चर्चा हो रही है. वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा को इतिहास की जानकारी नहीं है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, अमित शाह ने SIR पर दिया राहुल गांधी को जवाब