Parliament Winter Session 2024 Live: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अडानी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बार केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 27 Nov 2024 12:16 PM

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने  संसद भवन परिसर में...More

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

 


अडानी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी के कारण इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्य सभा की कार्यवाही भी पहले स्थगन के बाद शुरू होते ही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.