Parliament Winter Session 2024 Highlights: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने गिनाए 11 संकल्प, जानें ये क्या हैं

Sansad LIVE: लोकसभा में शनिवार (14 दिसंबर,2024) को संविधान के गौरवशाली 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा हुई. लोकसभा में इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 14 Dec 2024 08:20 PM

बैकग्राउंड

Sansad LIVE: लोकसभा में शनिवार (14 दिसंबर,2024) को संविधान के गौरवशाली 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा हुई. लोकसभा में इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक...More

पीएम मोदी के 11 संकल्प

पीएम मोदी के 11 संकल्प


1. सभी नागरिक और सरकार अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें.
2. हर क्षेत्र और समाज को विकास का समान लाभ मिले, 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना बनी रहे.
3. भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए, और भ्रष्टाचारियों की सामाजिक स्वीकार्यता समाप्त हो.
4. देश के कानूनों और परंपराओं के पालन में गर्व का भाव जागृत हो.
5. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिले और देश की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व किया जाए.
6. राजनीति को परिवारवाद से मुक्त कर लोकतंत्र को सशक्त बनाया जाए.
7. संविधान का सम्मान हो और राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसे हथियार न बनाया जाए.
8. जिन वर्गों को संविधान के तहत आरक्षण मिल रहा है, वह जारी रहे, लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण न दिया जाए.
9. महिलाओं के नेतृत्व में विकास यानी वूमेन लेड डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाए.
10. राज्य के विकास के माध्यम से राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित किया जाए.
11. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लक्ष्य को सर्वोपरि रखा जाए.