Parliament Budget Session Live: अडानी को लेकर हंगामे के मूड में था विपक्ष, तकरार से पहले ही संसद के दोनों सदन स्थगित

Parliament Budget Session Live : संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज कल पेश किए गये बजट पर चर्चा होगी. इस चर्चा से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

ABP Live Last Updated: 02 Feb 2023 11:35 AM

बैकग्राउंड

Parliament Budget Session 2023 Live: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया था. आज संसद के दोनों सदनों में...More

सदन स्थगित होने पर आई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है, जिससे करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ गई है.