Parliament Special Session Highlights: महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कांग्रेस बोली- स्वागत है

Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद में हुई. अब मंगलवार से कार्यवाही नई संसद में होगी. इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 18 Sep 2023 10:51 PM

बैकग्राउंड

Parliament Special Session: संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है. संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान...More

Women Reservation Bill: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया, ''कांग्रेस पार्टी लंबे समय से महिला आरक्षण को लागू करने की मांग कर रही है. हम कथित तौर पर सामने आ रहे केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं और विधेयक के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इस पर अच्छी तरह से चर्चा की जा सकती थी और पर्दे के पीछे वाली राजनीति के बजाय आम सहमति बनाई जा सकती थी.''