PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाया जाएगा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद सत्र में नीट पेपर लीक से लेकर अग्निवीर जैसे मुद्दों पर चर्चा जारी है. इस दौरान संसद में काफी हंगामा हुआ.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 02 Jul 2024 06:44 PM

बैकग्राउंड

Parliament Session 2024 Live Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम करीब...More

PM Modi Lok Sabha Speech Live: हमें अपने युवाओं पर भरोसा होना चाहिए- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश की सेना युवा होनी चाहिए, सेना दुश्मनों को कड़ी टक्कर देने के लिए होती है, हमें अपने युवाओं पर भरोसा होना चाहिए और सेना में युवाओं की ताकत बढ़ानी चाहिए. हमारी सेना देश का गौरव है. आज पूरा देश हमारी सेना को देख रहा है, हमारे रक्षा क्षेत्र में इतने सुधार हो रहे हैं, जितने आज़ादी के इतने सालों में कभी नहीं हुए. हमारी सेना का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे सके. देश की सुरक्षा के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों में कई चीजें बदली हैं. CDS का पद बनने के बाद एकीकरण और मजबूत हुआ है. आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि CDS व्यवस्था बनने के बाद थिएटर कमांड की दिशा में प्रगति हो रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. आत्मनिर्भर भारत, हमारी सेना को आत्मनिर्भर बनाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई जा रही है."