Parliament Session Live: NEET पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, वेल तक पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सभापति ने की निंदा

Parliament Session 2024 Live Updates: नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट एग्जाम रद्द किए जाने के मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दे रही है. नीट पेपर लीक पर आज भी हंगामा हुआ है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 28 Jun 2024 02:36 PM

बैकग्राउंड

Parliament Session Live Updates: संसद सत्र का आज यानी शुक्रवार (28 जून) को पांचवां दिन है. संसद के दोनों ही सदनों में नीट पेपर लीक की गूंज सुनाई दे रही...More

Parliament Session Live Updates: खरगे ने बताया क्यों वेल में गए?

राज्यसभा के वेल में प्रवेश करने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह उनकी (राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की) गलती है.  मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था, लेकिन फिर भी वह नहीं देख रहे थे. मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था. वह केवल सत्ता पक्ष की ओर देख रहे थे. जब मैं नियमानुसार उनका ध्यान आकर्षित करता हूं, तो उन्हें मेरी ओर देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए जानबूझकर मुझे नजरअंदाज कर दिया."


खरगे ने आगे कहा, "इसलिए मुझे ध्यान दिलाने के लिए या तो भीतर जाना पड़ा या जोर से चिल्लाना पड़ा. मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह सभापति साहब की गलती है. मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इतने बड़े घोटाले हुए हैं. NEET परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, लाखों बच्चे चिंतित हैं. इसलिए लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए, हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा, हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे. हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया. इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसीलिए हमें ऐसा करना पड़ा."