Parliament Session 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म और बीजेपी को लेकर कई बयान दिए. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन खड़े होकर उनके बयान की निंदा की थी.
राहुल गांधी के बयानों पर अमित शाह ने भी विरोध जताया और कहा कि संविधान में किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है.
राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर कही ये बात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, जो खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया. बीजेपी समेत NDA के सभी सांसद खड़े होकर इस बयान का विरोध जताया.
उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री ने खड़े होकर कहा, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है. जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.'
'अपनी पार्टी के लोगों को रखते हैं भय में'
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा, आज जब मैं सदन में आया तो राजनाथ सिंह जी ने मेरे से नमस्कार किया और वो देख रहे थे कि कहीं PM मोदी तो उन्हें नहीं देख रहे हैं. नितिन गडकरी ने भी नमस्कार किया और वो भी पीछे देख रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं करते हैं और वो हंसते भी नहीं हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को भी डर में रखा है.
उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से उठे और उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.'