Parliament Monsoon Session Highlights: संसद के मानसून सत्र में कितना हुआ काम? सरकार ने बताया, विपक्ष पर भी निशाना

Parliament Monsoon Session Highlights: 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

ABP Live Last Updated: 11 Aug 2023 05:14 PM

बैकग्राउंड

Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है. 20 जुलाई को सत्र शुरू होने के बाद से ही मणिपुर के...More

Monsoon Session: संसदीय कार्य मंत्री का राहुल गांधी पर निशानाा

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कभी नहीं सोचा था कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए सहमत होंगे. जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें इस मुद्दे पर संवेदनशील होना चाहिए. आज भी राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने जवाब नहीं सुना है. वह सदन में नहीं आए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तथाकथित सबसे पुरानी पार्टी इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है.