Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के बीच लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित, राज्यसभा से बिल ऑफ लैंडिंग 2025 पारित
Parliament Monsoon Session Live: संसद सत्र से पहले 20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बताया गया कि इस सत्र में सरकार 15 बिल लाएगी. इसके अलावा विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब देगी.
बैकग्राउंड
Parliament Session Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोकि 21 अगस्त तक चलेगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद...More
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने हर भारतीय के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनएफएचएस-5 के अनुसार, केवल 2 फीसदी महिलाएं ही कैंसर की जांच करा पाती हैं. उन्होंने राज्यसभा में आग्रह किया कि वार्षिक स्वास्थ्य जांच एक अधिकार बने, ताकि देश के हर कोने में सस्ते, सरल और नियमित इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हों.
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (22 जुलाई 2025) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित किया. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस प्रस्ताव को सदन में रखा.
लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. इसे लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर सदन की गरिमा को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "हर सत्र में हंगामा किया जाता है. आज भी हर विषयों के लिए समय दिया गया है, लेकिन विपक्ष कार्यवाही नहीं होने देना चाह रहा है."
जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की चिट्ठी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी सौंपी गई. इस चिट्ठी पर 100 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.
राज्यसभा में भी जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया गया. कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने बताया कि इस प्रस्ताव पर 60 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस पर बीजेपी की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, 'वह कभी-कभी ही सदन में आते हैं और बिना टर्न के बोलना चाहते हैं, लेकिन जब बोलने का समय होता है तो वह सदन में नहीं आते.'
महाराष्ट्र की सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, 'यह बीजेपी सरकार की विफलता है कि उन्होंने देश को सबसे कमज़ोर स्थिति में ला दिया है. आज आप किस बात का जश्न मना रहे हैं? जब हम सदन में चर्चा की मांग करते हैं, तो वह (प्रधानमंत्री) उठकर सदन से चले जाते हैं.'
महाराष्ट्र की सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, 'यह बीजेपी सरकार की विफलता है कि उन्होंने देश को सबसे कमज़ोर स्थिति में ला दिया है. आज आप किस बात का जश्न मना रहे हैं? जब हम सदन में चर्चा की मांग करते हैं, तो वह (प्रधानमंत्री) उठकर सदन से चले जाते हैं.'
संसद में विपक्ष लगातार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावे को लेकर हमलावर है. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पर पहले इन मुद्दों पर चर्चा कराए, जबकि सरकार का कहना है कि इन पर बाद में चर्चा होगी. इसी को लेकर विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है, जिसकी वजह से संसद नहीं चल पा रही है. इस बीच राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मुरगन गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. SIR देश का मुद्दा है. बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है. हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है. आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए. सदन को चलने मत दीजिए. आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं. SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए.'
राज्यसभा में एअर इंडिया हादसे को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सिविल एविशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने विपक्षी सांसदों के सवालों के जवाब दिए. उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सिविल एविशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि हमारे पास कॉकपिट में पायलटों की बातचीत की रिकॉर्डिंग है. सभी निष्कर्षों को अंतिम जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. यह रिपोर्ट पूरी तरह फैक्ट्स पर आधारित होगी और इसमें कोई पक्षपात नहीं होगा.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि हाउस में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, 'मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं. सरकार के लोग बोल सकते हैं. मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह भी मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देखा कि कैसे एक मिनट में निकल गए.'
राज्यसभा में विमान हादसे पर जवाब देते हुए विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि अब तक की जानकारी के मुताबिक कैसा पता चल रहा है कि फ्यूल सप्लाई कट गई थी. इस विमान के हादसे की वजह क्या रही है और विमान का ईंधन कैसे कटा. इसकी जांच तमाम एजेंसियों की ओर से जांच की जा रही है .हमको इस मामले में कुछ भी पुख्ता कहने के लिए अंतिम जांच सपोर्ट का इंतजार करना होगा. मैंने खुद देखा कि इस मामले पर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही है, जिसमें अपनी अपनी तरह की बातें की जा रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस मामले में सच्चाई सामने आए.
लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे जगदंबिका पाल ने विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया.
विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं. कोई भी विषय हो, सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है. आप जितनी देर की चर्चा चाहते हैं. आप बताइएगा, हम पूरी तरह चर्चा के लिए तैयार हैं.
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसद 'जवाब दो-जवाब दो' के नारे लगा रहे हैं.
राज्यसभा में जब कांग्रेस सांसदों की ओर से टिप्पणी की गई तो नेता सदन जेपी नड्डा भड़क गए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से कहा कि तर्क में ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती.
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, 'खरगे जी को जन्मदिन पर बधाई देता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर प्वाइंट को दुनिया के सामने रखा जाएगा. देश की आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ, जैसा मोदी जी के नेतृत्व में हुआ. भारत सरकार मोदी जी के नेतृत्व में हर बात की चर्चा के लिए तैयार है. बीजेपी सदस्य समिक भट्टाचार्य जी ने इस पर नोटिस दिया है.'
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'देश को मजबूत बनाने के लिए. सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए हमने समर्थन दिया. हमें सभी जानकारी मिलनी चाहिए. पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था. अब तक आतंकी नहीं पकड़े गए. अब तक क्या हुआ. जम्मू कश्मीर में इंटेलिजेंस का फेल्योर हुआ. ये एलजी ने कहा है. उन्होंने स्वीकार किया है. उपसेना प्रमुख ने कई संवेदनशील खुलासे किए. ये पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो आपने दुनिया को बताया, उसकी बात कर रहा हूं. हमारे से आपने मदद ली. हमें भई बताएं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने 24 बार उन्होंने कहा कि मैंने समझौता किया तभी सीजफायर हुआ. देश के साथ ये अपमानजनक है.'
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए विपक्षी सांसद बेल में आकर नारेबाजी करने लगे तो स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद सरकार आपके हर सवाल का जवाब देगी. आप जाकर अपनी सीट पर बैठें और यहां हंगामा न करें. यह नारेबाजी करने की जगह नहीं है.
लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है. संसद सत्र के पहले ही दिन इस तरह हंगामा करना पूरी तरह गलत है. सदन नियमों के तहत चलता है, इसलिए आप लोग कृपया शांति से बैठें और हंगामा न करें.
लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर पहले चर्चा की जाए.
लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन हादसे पर भी शोक जताया गया.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. जहां लोकसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक जताया जा रहा है, वहीं राज्यसभा में नए सदस्यों ने शपथ ली.
बसपा चीफ मायावती ने संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वो देशहित और जनहित के लिए एकजुट होकर काम करें. इसके साथ ही मायावती ने कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिये सरकार को सकारात्मक रहना चाहिए.
कांग्रेस के लोकसभा में डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने भी सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी संसद भवन पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद वह संसद पहुंचे हैं. थोड़ी ही देर में संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारत के सैन्य शक्ति का रूप देखा है. उन्होंने कहा कि 22 मिनट में आतंकी जमींदोज हुए थे. पीएम मोदी ने कहा कि मानसून सत्र राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है. अंतरिक्ष में तिरंगा लहराना गौरवपूर्ण है. यह सत्र नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है.
संसद के सत्र से पहले शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यह पहला सत्र होगा. विशेष सत्र बुलाने की कई बार माँग की गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मानसून सत्र में, हर बात पर चर्चा होगी— खुफिया विफलता, उन आतंकवादियों को क्यों नहीं पकड़ा गया और ऐसी खबरें क्यों आईं कि जो स्केच बनाए गए थे, वे उनसे मेल नहीं खाते. ये सभी बातें बहुत गंभीर हैं. 26 लोगों की जान चली गई है, जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है, और हम इन सभी मुद्दों को उठाएंगे.
विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और बेरोजगारी पर भी चर्चा चाहता है. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव से ठीक पांच महीने पहले की गई SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट), कितनी सही है?... जो काम अब तक पर्दे के पीछे होता रहा है, वह अब SIR के ज़रिए खुलकर हो रहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि हर बात पर चर्चा होगी और उम्मीद भी है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने X पर लिखा, '18वीं लोक सभा का पांचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है. लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि वे सदन के सुचारु संचालन, रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें. आशा है कि लोकतंत्र की गरिमा, संसद की प्रतिष्ठा और जनहित की प्राथमिकता जैसे मूल्यों को समर्पित यह मानसून सत्र सार्थक और सफल होगा तथा हम सब मिलकर लोकतांत्रिक चेतना, विविधता में एकता और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में सार्थक योगदान देंगे.'
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'सरकार को जवाब देना चाहिए; तभी हमें उपलब्धियों के बारे में पता चलेगा. तभी हमें पता चलेगा कि पहलगाम हमले के आतंकवादियों के शव कहाँ पड़े हैं.' उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा को लेकर लड़ाई चल रही है. एक तरफ वो विचारधारा है जो सत्ता में है, और दूसरी तरफ वो विचारधारा है जिसके वाहक राहुल गांधी हैं.
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला संसद भवन पहुंच गए हैं. इस दौरान लोकसभा सेक्रेटरी ने उनका स्वागत किया. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी संसद परिसर पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान मीडिया के सामने सरकार के एजेंडा पर बात रखेंगे.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद के मानसून सत्र को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर चर्चा हो.
सीपीआईएम सांसद अमराराम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद संसद का एक सत्र बुलाना चाहिए था. जब पीएम मोदी ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता करने के लिए नहीं आते हैं तो ये दिखाता है कि वो कोई चर्चा ही नहीं करना चाहते.
कांग्रेस के कई सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में सरकार को घेरने के लिए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की है. इसके लिए केसी वेणुगापाल, रणदीप सुरजेवाला, रेणुका चौधरी समेत कई सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है.
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा संसद परिसर में पहुंच गए हैं.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद संदोष कुमार पी ने संसद के नियम,267 के तहत पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर पर दिए गए बयान पर चर्चा करने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा में गंभीर चूक पर चर्चा की जाएगी, जिसके कारण पहलगाम में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद सरकार की विदेश नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पहलगाम आतंकी हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा का फेल्योर बताया है. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को विदेश नीति का फेल्योर बताकर संसद में चर्चा की मांग करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश गिया है.
कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने राज्यसभा में बिहार में मतदाता सत्यापन प्रक्रिया को लेकर चर्चा करने की मांग करते हुए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया. उन्होंने मांग की है कि जीरो हॉवर को सस्पेंड कर पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करनी चाहिए.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के बीच लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित, राज्यसभा से बिल ऑफ लैंडिंग 2025 पारित