Parliament Monsoon Session Live: PM मोदी ने 'INDIA' गठबंधन की ईस्ट इंडिया से की तुलना, राहुल गांधी बोले- हम भारत हैं, हम भारत के विचार का...
Parliament Monsoon Session 2023 Live: मणिपुर हिंसा पर संसद में आज भी संग्राम हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह बोले हम चर्चा के लिए तैयार. विपक्ष PM के बयान को लेकर अड़ा.
बैकग्राउंड
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामा के आसार हैं. मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी...More
राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है. सदन में 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लग रहे हैं.
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने बीजेपी के राज्यसभा सांसदों की क्लास लगा दी. पीयूष गोयल ने बीजेपी के राज्यसभा सासंदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. पीयूष गोयल ने कहा कि जिन सासंदों को खाना खाने जाना है वो ब्रेक में जाएं न कि सदन चलने के दौरान. गोयल ने कहा कि गैरहाजिर रहने वाले सासंदो के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. इस सत्र में अब तक करीब 23 सांसद सदन से अलग-अलग मौकों पर गैरहाजिर पाए गए है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम भारत हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे."
स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का स्टैंड बाकी विपक्षी दलों से अलग रहा है. इन दोनों दलों ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दें या न दें लेकिन मणिपुर पर चर्चा के दौरान वो सदन में मौजूद रहें. पीएम को अगर लगे कि कुछ बोलना चाहिए तो बोलें, अगर नहीं लगे तो न बोलें.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, 'विपक्ष की ओर से ये ही मांग आ रही है कि प्रधानमंत्री खुद आकर मणिपुर पर चर्चा शुरू करें. विपक्ष बहाना ढूंढ रही है. वो हताश है, निराश है कोई मुद्दा नहीं है. देश के लोग विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे. विपक्ष देश के लोगों को भोला समझ रहा है.'
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की आज की बैठक में सभी दल सहमत थे हालांकि टीएमसी ने अपनी राय जाहिर करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 50 सांसदों की जरूरत होती है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी को इसकी रूपरेखा तैयार करने और सांसदों के हस्ताक्षर जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, आज मणिपुर जल रहा है. मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और पीएम ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं बोलते हैं. खरगे का कहना है कि अगर सरकार को चर्चा के लिए तैयार है तो आखिर 267 पर चर्चा क्यों नहीं करते.
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया. हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया, वो भी खुद को इंडिया कहते हैं. आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक पर प्रह्लाद जोशी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा एनडीए अटल जी, आडवाणी जी की विरासत है. 25 साल को सेलिब्रेट करना है. विपक्ष के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे व्यवहार से ये दिखाई देता है कि आने वाले कई साल तक ये लोग विपक्ष में ही रहेंगे. पूरी दुनिया इस सरकार के साथ है और इस नेतृत्व के साथ है. पूरी दुनिया में भारत की मान्यता ज्यादा हो रही है. दुनिया हम पर विश्वास कर रही है.
राज्यसभा में तमाम विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है और नारेबाजी के बीच यह प्रश्नकाल चलाया जा रहा है. राज्यसभा के चेयरमैन ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान तमाम सांसदों के पास मौका होता है कि वह सरकार से सवाल पूछ सके. तमाम सांसदों को यह समझना चाहिए कि हंगामा कर प्रश्नकाल बर्बाद नहीं करना चाहिए.
राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया है. विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा और पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है.
पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा, इनके पुरखे संगठन ईस्ट इंडिया कंपनी से निकले हुए हैं. अंग्रेजों की गुलामी करते थे. मोदी सरकार की योजनाओं में इंडिया क्यों है?
लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12:00 बजे फोन लेडीस की बैठक बुलाई है. संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए लोकसभा स्पीकर ने बैठक बुलाई.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्षी दल मणिपुर मामले पर चर्चा नहीं करना चाहते. सदन में सब चर्चा के लिए आते हैं लेकिन कांग्रेस और इनके कुछ साथियों को चर्चा या बहस करने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'विपक्ष को इग्नोर करके बिल पास कर देना चाहिए क्योंकि विपक्ष को बहस नहीं करना है. ये लोग उच्च सदन में पहुंच गए हैं लेकिन सदन के लफंगें जैसा इनका व्यवहार है.'
बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष मान चुका है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना. पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं.
राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मणिपुर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो कार्यस्थगन प्रस्ताव का क्या मतलब है. वहीं सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अत्याचार पर भी चर्चा कर ली जाए.
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों को सलाह दी है कि विपक्ष का काम है प्रोटेस्ट करना. उन्हें करने दे और अपने काम पर ध्यान दें. हमें 2047 तक विकसित देश बनाना है. तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई है. विपक्ष दिशा हीन है. अंग्रेज आए और उन्होंने अपना नाम ईस्ट इंडिया कंपनी रखा था उसी तरह विपक्ष अपने को INDIA के नाम से पेश कर रहा है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में ये फैसला हुआ है.
समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक खत्म हो गई. विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर PM के बयान की मांग जारी रखेंगे.
एक ओर संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. वहीं सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की भी बैठक चल रही है.
संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जब तक जवाब नहीं देंगे गतिरोध यूं ही बना रहेगा पीएम को जवाब देना होगा.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'मणिपुर की घटना से दिल दहल गया है. प्रधानमंत्री को मन की बात की जगह मणिपुर की बात करना चाहिए. सरकार को बहस करना चाहिए. दुनिया के सारे संसद मणिपुर पर चर्चा पर गंभीर है. भारत की संसद में इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. मिजोरम में भी हिंसा की घटना हो रही है. संसद की चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.'
मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, नासिर हुसैन, मनोज झा ने भी कार्यस्थगन का नोटिस दिया. इससे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और मनीष तिवारी ने नोटिस दिया था.
बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी बैठक के लिए सांसदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. अपनी आगे की रणनीति के लिए BJP ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है. संसद भवन में सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंथन होगा.
संजय सिंह के निलंबन पर राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने कहा, "हम बड़ा संदेश देना चाहते हैं. संजय सिंह अकेले नहीं हैं, पूरा विपक्ष एक साथ है. अगर सत्ताधारी सरकार सोचती है कि हमारे एक सांसद को निलंबित करके वे हमें धमकी दे सकते हैं...हम बार-बार कहना चाहते हैं कि हमारी मांगें जारी रहेंगी. प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और मणिपुर पर बयान देना चाहिए, उसके बाद विस्तृत चर्चा करनी चाहिए."
मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और मनीष तिवारी ने कार्यस्थगन का नोटिस दिया है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने नियम 267 के तहत मणिपुर पर चर्चा करवाने का नोटिस दिया.
राज्यसभा से निलंबित सांसद संसद सिंह ने कहा, टहमारी प्रधानमंत्री से एक ही मांग है कि वह मणिपुर हिंसा पर जवाब दें. हम लोग कल से सांसद के गांधी प्रतिमा का पास बैठे हुए हैं. हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेंगें. मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है. पीएम को संसद में जवाब देना चाहिए. पीएम का बेटी बचाओ का नारा का क्या हुआ.'
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- भारत
- Parliament Monsoon Session Live: PM मोदी ने 'INDIA' गठबंधन की ईस्ट इंडिया से की तुलना, राहुल गांधी बोले- हम भारत हैं, हम भारत के विचार का...