Parliament Session LIVE: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू कल के हंगामे का जिक्र कर हुए भावुक

संसद के मानसूत्र का आज चौथे हफ्ते का तीसरा दिन है. राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के हंगामे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को क्या करना है क्या नहीं, इस पर मजबूर नहीं कर सकता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 11 Aug 2021 11:15 AM

बैकग्राउंड

संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी हफ्ता पहले की तरह ही हंगामेदार चल रहा है. पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा...More

20 विधेयक लोकसभा में हुए पारित

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान संविधान 127वां संशोधन विधेयक समेत कुल 20 विधेयक पारित हुए. 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. सदस्यों ने नियम 377 के अधीन 331 मामले उठाए. सत्र खत्म होने के बाद स्पीकर की कस्टमरी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी समेत कई पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद थे.