Parliament Monsoon Session LIVE: विपक्ष का जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. संसद की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष दोनों सदन चलने नहीं दे रहा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Jul 2021 01:20 PM

बैकग्राउंड

जासूसी कांड को लेकर जारी हंगामे के बाच संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है और आज भी हंगामा जारी है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा...More

संसद में गतिरोध के लिए सरकार ज़िम्मेदार- कांग्रेस

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रताप सिंह बाजवा ने भी संसद के गतिरोध के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया. सरकार विपक्ष पर हंगामे का आरोप लगा रही है लेकिन कांग्रेस इससे इनकार कर रही है. कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सरकार ख़ुद ही चर्चा से भाग रही है. केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि सदन में शोरगुल के लिए रोज़ नए बहाने बनाए जा रहे हैं.