PM Modi Speech: विपक्ष पर हमला कर बोले पीएम- बिना मंडी खत्म किए कृषि सुधार से आएंगे नए अवसर, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

PM Modi Speech Lok Sabha LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए नए कृषि सुधारों से लेकर कोरोना काल में सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को रखा. इसके साथ ही, उन्होंने विरोध करने को लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा. पल-पल अपडेट्स के लिए बन रहे एबीपी न्यूज के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Feb 2021 07:33 PM

बैकग्राउंड

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 4 बजे सदन के सामने अपना जवाब देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर...More

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को कुछ नहीं की मानसिकता छोड़नी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर लाखों समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के वॉकआउट पर तंज कसते हुए कहा कि मैं जिसे ओढता-बिछाता हूं वहीं गजल सुनाता हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज विपक्ष विकास की बात नहीं कर रहा है.