Parliament Budget Session Live: 'अमित शाह ने किया बाबा साहब का अपमान', राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Live Updates: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. एक फरवरी को वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश किया था.
बैकग्राउंड
Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था, जिसके बाद संसद के दोनों सदनों में...More
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से इस दावे को प्रमाणित करने को कहा कि कुंभ मेले के दौरान हजारों लोग मारे गए.
राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "गांधी जी के विचारों को कोई नहीं मिटा सकता. अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया. बाबा साहेब को हराने के लिए सावरकर ने प्लॉट रचा."
राहुल गांधी ने भगवान शिव का जिक्र करते हुए कहा कि देश को पुरानी विरासत से जुड़े रहने की जरूरत है. आप सरदार पटेल का जिक्र करते हो, लेकिन उनके मूल्यों को रोजाना कुचलते हो. आप अंबेडकर की बात करते हैं, उनकी वैल्यूज को कुचलते हो. आप भगवान बुद्ध की बात करते हो, लेकिन उनके मूल्यों को नहीं मानते. आप नेहरू की बात करते हैं, नहीं, नहीं... आप उनको नहीं मानते.
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर नए वोटर लिस्ट में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए. शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है. हमने चुनाव आयोग से लोकसभा की वोटर लिस्ट, नाम और पता देने की मांग की. नए वोटर अधिकतर उन विधानसभा सीटों पर जोड़े गए थे, जहां बीजेपी का सफाया हो गया था. ये डेटा हमारे पास है. चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी को करना था. मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया.
अपने भाषण में राहुल गांधी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने कहा कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली. आजादी तब मिली जब अयोध्या में राम मंदिर मिला. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश पर संविधान ही राज करेगा. जब नरेंद्र मोदी जी चुनकर आए थे तो उन्होंने भी संविधान को सिर से लगाया था. राहुल गांधी के बयान पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा, "मेरा आपसे आग्रह कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं. जो विषय आप रखें और तथ्यों के आधार पर रखें. जो सदन के सदस्य नहीं हैं, उनकी चर्चा न करें. नियम प्रक्रियाओं का पालन करें. जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत जी ने बयान दिया था.
राहुल गांधी ने चीनी सेना द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. नेता विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे खारिज किया, लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है. इस पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये गंभीर विषय है. आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है. आपको सीरियस होना पड़ेगा. स्पीकर ने राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा. राहुल गांधी ने चीफ आर्मी स्टाफ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर काबिज है.
वहीं जब राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर बोला तो संसद में हंगामा हो गया. राहुल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को बुलाने के न्यौते के लिए अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते. हमारे विदेश मंत्री को तीन बार अमेरिका भेजा गया. राहुल के इस पर हंगामा हो गया. किरन रिजिजू ने कहा कि आप नेता विपक्ष जैसे पद पर हैं और आपको ठोस जानकारी सामने रखनी चाहिए. हालांकि बाद में राहुल ने माफी मांग ली और कहा कि विचलित हुए तो माफी मांगते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि देश में कम्प्यूटर कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि भारत में गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम हमारा डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. अमेरिकन कंपनी के पास है डेटा. हमें बच्चों को स्कूलों में बैट्रीज, ड्रोन, रोबोट, स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी देनी चाहिए. चीन के पास बैट्री, रोबोट, ऑप्टिस बीते 10 साल में हम उससे पीछे हो गए है. हमें इस पर काम करने की जरूरत है.
देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट आई. भारत को उत्पादन पर जोर देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने मोबाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में मोबाइल सिर्फ असेंबल हो रहे हैं और हम चीन को टैक्स चुका रहे हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पिछली बार भी मैंने यही अभिभाषण सुना था. सरकारें बेरोजगारों की बातें नहीं सुनती हैं. देश में बेरोजगारी जस-की तस बनी हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया, लेकिन फेल हो गया.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण चर्चा के दौरान कहा राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद में पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे.
बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा कि वोटबैंक के दलदल के कीचड़ में फंसी हुई हिंदुस्तान की राजनीति को बदलना जरूरी है. बिना किसी भेदभाव के, हमारे पीएम ने हिम्मत दिखाई है. वक्फ बोर्ड की संपत्ति का क्या अत्याचार होता है. हमारे पटना शहर में दो एकड़ का प्लॉट हैं. जहां छठ पर्व होता है. उसके बदले में अंग्रेजों ने 1920 में जमीन दे दी. हाई कोर्ट में गए तो कोर्ट ने कह दिया कि ये आपकी जमीन नहीं है. अगर दुरुपयोग होगा तो वक्फ कानून आएगा तो सब सही हो जाएगा.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने धारा 370 को लेकर कहा कि राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल इसके पक्ष में नहीं थे. सरदार पटेल के निजी सचिव आईसीएस वी शंकर ने अपनी किताब में लिखा है, "नेहरू मुझसे बात करके अमेरिका चले गए, पटेल साहब इसको देख लीजिएगा. गोपाल स्वामी आयंगर ने इसका प्रस्ताव रखा. सारे कांग्रेसी खिलाफ में थे, हैदराबाद, जूनागढ़ को नहीं दिया. सरदार पटेल ने सबको समझाया. गलत तो हुआ, जिस दिन इस देस में बहादुर पीएम आएगा, इसको खत्म कर देगा."
बिहार में मखाना बोर्ड बना है तो बड़ी हायतौबा मची हुई है. जो सबसे दलित होते हैं, वो मखाना उगाते हैं. पूछ रहे हैं कि मखाना बोर्ड बिहार में क्यों बन रहा है. पश्चिम बंगाल में टी बोर्ड. कर्नाटक में कॉफी बोर्ड, केरल में स्पाइस बोर्ड, महाराष्ट्र में कॉटन बोर्ड है. मखाना का उत्पादन बिहार में सबसे अधिक होता है तो बोर्ड कहां बनेगा?
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पुलवामा में अटैक हुआ तो हमने पिटाई करके ठंडा कर दिया. कहते थे 370 हटेगा तो भूचाल आ जाएगा. खून की नदी बहेगी. आज मुझे गर्व है हमें मदोीजी की लीडरशिप पर. गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करना चाहूंगा कि उन्होंने ऐसे क्रियान्वयन किया. जिस लालचौक पर पाकिस्तान का झंडा लहरता था आज वहां तिरंगा फहराता है. आज कोई पाकिस्तान की शह पर घुस गया तो उसकी जिंदगी दो दिन की होती है. उसमें उसका सफाया हो जाता है. हमारे पीएम ने एक बात साफ कही है, लेकिन उधर से गोली चली तो तुम गिनती नहीं करोगे, जबतक ठंडा नहीं कर दोगे."
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, इनके रक्षा मंत्री का बयान रिकॉर्ड में है, उन्होंने कहा था कि हम सरहद पर सड़कें नहीं बनाएंगे क्योंकि हमको चीन को इरिटेट नहीं करना है. आज लेह से लेकर लद्दाख तक कैसी सड़कें, सबके सामने हैं.
देश के प्रथम राष्ट्रपति के साथ कैसा व्यवहार किया गया था, वो डॉक्यूमेंटेड है. राजेंद्र प्रसाद महान नेता थे. एक किताब का हवाला देते हुए रविशंकर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का निधन 1963 में हुआ. उस वक्त के राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि मैं पटना जाना चाहता हूं उनके अंतिम संस्कार में. नेहरू जी ने कहा कि मैं फंड कलेक्शन के लिए राजस्थान जाना चाहता हूं, आपको भी नहीं जाना चाहिए.
कुंभ में जो महान आयोजन चल रहा है, उसका भी जिक्र राष्ट्रपति जी ने किया. अभी तक 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. जांच चल रही है. भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही है. जब जांच पूरी होगी तो ऐसा करने वालों को शर्म से झुकना होगा. ये कुंभ का नाम सुनते ही उनको परेशानी क्यों हो जाती है.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी के 'पूअर लेडी' वाले बयान पर कहा कि विरोध का कोई स्तर होगा या नहीं होगा. विरोध की गरिमा होगी या नहीं. सवाल सदन में बड़ी जिम्मेदारी से रखना चाहता हूं. महामहिम के उद्बोधन के बड़ी नेता ने क्या कहा उनके बारे, पूअर लेडी, ये कोई शब्द है क्या. राष्ट्रपति भवन के द्वारा शायद पहली बार एक प्रेस रिलीज कर प्रतिकार करना पड़ा.
रामवीर बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड 600 करोड़ के मुनाफे में था, 75 हजार करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है. डीजेबी में सैकड़ों करोड़ों का घोटाला हुआ. बार-बार हाई कोर्ट ने कहा कि घोटालों की जांच सीएजी से कराई जाए. लेकिन हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ. आजतक जांच नहीं हुई. 2800 करोड़ का घोटाला सामने है. बीजेपी सरकार आ रही है, उसमें कार्रवाई तो होगी."
बीजेपी सांसद ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेताओं, आपने यमुना मैया के साथ पाप किया है. 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे, यमुना मैया का आपको श्राप लगेगा. आज ये बात मैं सदन में कह रहा हूं. आपका झगड़ा रामवीर बिधूड़ी से हो सकता है. पीएम मोदी से हो सकता है. लेकिन अगर यमुना आज दूषित हो गई है. वही यमुना जिसका पानी हम ट्रीट कर लुटियंस जोन में पीते हैं. अगर उपराज्यपाल ने एक शानदार, ऐतिहासिक पहल की तो उसका स्वागत होना चाहिए था. जबकि उसका विरोध किया गया."
मोदी सरकार की ओर से यमुना को साफ कराने के लिए साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. भारत सरकार के जल मंत्रियों ने लगातार दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी कि इतनी रकम कहां खर्च किए गए, उसकी हमें जानकारी दें. दिल्ली के 24 गंदे नाले यमुना में गिरते हैं, वहां प्लांट बनाए जाएंगे. इसीलिए ये बजट दिया गया, लेकिन दिल्ली में एक भी प्लांट नहीं बनाया गया और दिल्ली की यमुना आज पहले से तीन गुना ज्यादा गंदी हो गई.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं. हमारे पास नीति भी है और नीयत भी है. पीएम मोदी ने दिल्ली को एनटीपीसी की राखी के ढेर पर पर दुनिया का सबसे बड़ा ईको पार्क दिया है. उस पर बोटिंग लेक बनाया गया है. ये काम धरती पर भगवान आ जाएं तब संभव है या फिर नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. दूसरा कोई व्यक्ति ऐसा चमत्कार नहीं कर सकता.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के चारों-ओर 43 हजार करोड़ की लागत से पेरिफेरल रोड बनाई. दिल्ली में 60 हजार ट्रक एंटर करते थे, दिल्ली को प्रदूषित करते थे. मोदी सरकार ने पेरिफेरल रोड बनाईं और उन ट्रकों को बैन कर दिया.
लोकसभा में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर दिया है. रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि ये बजट देश के उज्जवल भविष्य की दिशा को भी स्पष्ट करने वाला है. पीएम मोदी को देश की माटी से प्यार है. वे भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं. बीते 10 सालों में भारत ने विकास के लिए नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. पीएम के प्रति आभार है कि 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ऐतिहासिक फैसला है. देश की किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी राहत नहीं दी है.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अब प्रश्नकाल खत्म हो गया है. अब आप राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे को उठा सकते हैं. आप नारे लगाने आए हो, सदन को स्थगित करने आए हो, मेज थपथपाने आए हो. तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.
महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष के सांसद लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वो 'होश में आओ, होश में आओ' के नारे लगा रहे हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अयोध्या में नाबालिग से रेप का मुद्दा उठाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अयोध्या में हुआ, ये यही रामराज्य है. हम दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग करते हैं.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं सदन में 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है. मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा. जॉर्ज सोरोस का बेटा चार दिनों तक बांग्लादेश में रहा. उसकी फोटो मोहम्मद यूनुस के साथ पब्लिश हुई थी. उसने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बनाया है, मैं उसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं.''
जो सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अपना नाम प्रश्न पूछने के लिए दिया था. उनका नंबर आने पर ओम बिरला उनका नाम लेते हैं और फिर पूछते हैं कि आप प्रश्न पूछना चाहते हैं या नहीं. इसके बाद वह स्पीकर कहते हैं कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने भेजा है या टेबिल तोड़ने के लिए भेजा है. अगर इसीलिए भेजा है तो जोर-जोर से मारिए.
लोकसभा में विपक्ष के सांसद महाकुंभ भगदड़ को लेकर हंगामा कर रहे हैं. वह मांग कर रहे हैं कि कुंभ में मरने वालों की सूची दो. इस पर स्पीकर ओम बिरला प्रदर्शनकारी सांसदों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि आपको जनता ने टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है. आप पहली बार चुनाकर आए हो. आपको चर्चा के लिए भेजा है.
विपक्ष के सांसद लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच टीएमसी के साथ आरएलपी नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सदन की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं. उन्होंने इस दौरान किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा सवाल भी पूछा.
वक्फ बिल को लेकर जेपीसी की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि संख्या के बल पर आप हर चीज को खत्म नहीं कर सकते. यह लोकतंत्र है और सभी के विचारों को ध्यान में रखा जाता है. हम इस पर अंत तक लड़ेंगे. यह संविधान के अनुच्छेद 26 का खुला उल्लंघन है.
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के सांसद महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग के लिए अड़े हुए हैं. इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है. विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष की मांग को लेकर कहा, "कुंभ की व्यवस्थाएं अद्भुत हैं. अगर यह पर्याप्त नहीं होती तो इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज नहीं आ पाते. यह महाकुंभ को बदनाम करने की विपक्ष की साजिश है."
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लगातार सीएम योगी और पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 18 फीसदी जीएसटी ले रही है. जिसकी वजह से खाने-पीने के दाम आसमान छू रहे हैं. आप अगर ये जीएसटी हटा लें तो इन कीमतों में कमी आ सकती है. इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इसका निर्णय जीएसटी काउंसिल लेती है, जिसमें बंगाल की सीएम भी रहती हैं.
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी से स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सांसदों से कहा कि अगर देश की जनता ने आपको नारेबाजी करने और प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए भेजा है तो आप वही करिए. अगर सदन चलाना चाते हैं तो अपनी सीट पर बैठिए.
विपक्ष के हंगामे को लेकर संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि संसद का सत्र सही तरीके से चलेगा. हमने विपक्ष के साथियों से संसद के प्रश्नकाल को डिस्टर्ब न करने की अपील की थी. आप लोग सरकार से सलाल नहीं पूछते हैं. सदन को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है. जनता आपसे सवाल पूछेगी. पहले दिन में ऐसा नजारा ठीक नहीं है.
महाकुंभ में हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सांसद लोकसभा स्पीकर के सामने नारेबाजी करते हुए पहुंच गए. विपक्ष के सांसद महाकुंभ में मृतकों की सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रयागराज महाकुंभ में हादसे को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है.
संसद सत्र शुरू होने से पहले आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद संसद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां अयोध्या की बेटी के लिए बैठा हूं. इसका कारण ये है कि जिस अयोध्या में कहा जाता है कि राम राज्य है, वहां इतनी बड़ी घटना हो गई. वहां निर्भया से भी बदतर हुआ. जब दिल्ली में निर्भया के साथ ये हुआ तो हम अवाक थे और आज भी अवाक हैं. जिस हालत में वो खून से लथपथ मिली, उस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
संसद में आज विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा संसद में उठाने की कोशिश करेगा. वक्फ बिल पर बनी जेपीसी आज अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी. जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आपने विपक्ष के सभी 44 संशोधनों को खारिज कर दिया और सत्ता पक्ष के सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया. आप हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. क्या यह जेपीसी थी या औपचारिकता थी?"
वहीं बजट को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इससे फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा. इनकम टैक्स में 15 लाख रुपये तक छूट दी जा सकती थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (IRMA) को "त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय" के रूप में दर्जा देने वाला बिल लोकसभा में पेश करेंगे. इस यूनिवर्सिटी को तकनीकी और सहकारी क्षेत्र में प्रबंधन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Parliament Budget Session Live: 'अमित शाह ने किया बाबा साहब का अपमान', राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे