Parliament Session Live: कांग्रेस का काले कपड़ों में प्रोटेस्ट, संसद से निकलकर विजय चौक जाएगा विपक्ष

Parliament Budget Session 2023 Live: संसद बजट सत्र के तीसरे हफ्ते भी हंगामे के आसार.अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर अड़ा है विपक्ष. संसद से जुड़ाी हर के लिए एबीपी लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

ABP Live Last Updated: 27 Mar 2023 12:51 PM

बैकग्राउंड

Parliament Budget Session Live 2023: देश की संसद में आज तीसरे हफ्ते भी गतिरोध के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस...More

Budget Session: 'मैं दिल्ली जा रहा हूं, राहुल गांधी से बात करुंगा'

Budget Session: राहुल गांधी ने कहा, मैं दिल्ली जा रहा हूं और सावरकर वाले मामले पर मैं राहुल गांधी से खुद बात करुंगा. उन्होंने कहा, मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगूंगा. 


राहुल गांधी ने कहा, उनका नाम गांधी जरूर है लेकिन इसमें सावरकर को घसीटने की जरूरत नही है. उन्होंने कहा, ना हमने हिंदुत्व छोड़ा है और न ही हिंदुओं को हमने छोड़ा है.