PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

Budget Session: संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Feb 2025 06:31 PM

बैकग्राउंड

PM Modi Lok Sabha Speech Live : संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा हुई. संसद में आज...More

PM Modi Lok Sabha Speech Live: विदेश नीति को लेकर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि जब तक विदेश नीति पर चर्चा न करें तब तक मैच्योर नहीं लगते. ऐसे लोग एक किताब पढ़ें. किताब का नाम है- JFK'S FORGOTTEN CRISIS. इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का भी वर्णन है. जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब के माध्यम से सामने आ रहा है."