Parliament Budget Session Live: 'यूएस ऐड और सोरोस फाउंडेशन ने जिन्हें पैसे दिए, उसकी जांच हो', लोकसभा में निशिकांत दुबे की मांग
Parliament Budget Session Live: संसद के बजट का पहला सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ, जोकि 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. एक फरवरी को वित्त मंत्री ने बजट पेश किया था.
एबीपी लाइव Last Updated: 10 Feb 2025 01:03 PM
बैकग्राउंड
Paliament Budget Session Live Updates: संसद का बजट सत्र चल रहा है. संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में विपक्ष लगातार अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों...More
Paliament Budget Session Live Updates: संसद का बजट सत्र चल रहा है. संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में विपक्ष लगातार अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों का मुद्दा उठा रहा है. इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सदनों में जवाब भी दिया था. जयशंकर ने कहा था कि हमें 104 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजने की जानकारी थी. उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है, ऐसा पहले से भी होता रहा है. साल 2009 से लेकर हर साल अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजा. इसके बाद भी विपक्ष लगातार अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है.इससे पहले महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा. विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर संसद में चर्चा की मांग की थी. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था. पीएम मोदी राज्यसभा में करीब डेढ़ घंटे तक बोले और उन्होंने इमरजेंसी, अंबेडकर, यूसीसी, आदिवासी, ट्रांसजेंडर और आरक्षण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पर घेरा था. उन्होंने कहा कि हमारी तरह ही कांग्रेस की राजनीति में भी मूलमंत्र रहा है. जहां हमारा मूलमंत्र 'सबका साथ सबका विकास' है, वहीं कांग्रेस का मूलमंत्र 'दूसरे की लकीर छोटी करना' है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस से सबका साथ-सबका विकास की उम्मीद करना गलती है. एक फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट बता दें कि संसद का बजट सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ, जोकि 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सबसे ज्यादा बजट रक्षा, ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिया गया. इस बजट में सबसे खास बात रही कि 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Parliament Budget Session Live: निशिकांत के बयान पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोरोस फाउंडेशन, यूएस ऐड की फंडिंग की जांच की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा हो गया. विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मांग करते हुए कहा था कि जिन्हें भी फंडिंग मिली है, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए.