Pakistani Women Story: ऑनलाइन गेम के जरिए इश्क हुआ और फिर प्रेमी के लिए महिला अपना देश छोड़कर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर भारत आ गई. हाल ही में सुर्खियों में आए इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है. ये महिला पाकिस्तान की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है. महिला के चार बच्चे भी हैं. पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) के भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर उसे और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) को यूपी की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


शुक्रवार (8 जुलाई) को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी. जेल से रिहा होने के बाद सीमा (30) अब अपने चार बच्चों को साथ लेकर सचिन (25) के घर पर रही है. सीमा गुलाम हैदर ने इच्छा जताई है कि वो भारत में ही सचिन के साथ रहना चाहती है. क्योंकि वो उससे बहुत प्यार करती है. साथ ही महिला ने न्यूज़ चैनल आजतक से बात करते हुए कहा है कि अगर अब उसे पाकिस्तान भेजा तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी. क्योंकि वो अब धर्म बदलकर हिंदू बन गई है. 


सीमा ने जताई हत्या की आशंका


सीमा और सचिन को पुलिस ने चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जेल से बाहर आकर सीमा ने कहा कि वो साल 2020 के बाद से अपने पहले पति हैदर के संपर्क में नहीं है. अगर उसे वापस पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे जान से मार दिया जाएगा. दरअसल, सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से उसकी पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की अपील की है. 


"पति बस बहाने कर रहा है"


महिला का कहना है कि उसका पति बस बहाने कर रहा है. अगर उसके बच्चे वापस पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो वो जा सकते हैं, लेकिन वो अपनी मां को छोड़कर नहीं जाएंगे. सीमा के चारों बच्चों की उम्र सात साल से कम है. वहीं सचिन ने बताया कि दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों में पहले दोस्ती फिर प्यार हुआ. 


सचिन-सीमा ने नेपाल में की थी शादी


सचिन ने बताया कि जब हम नेपाल में थे तो वहां हमने शादी की थी. मैं सीमा को अपने साथ यहीं भारत में रखना चाहता हूं. उसने अब हिंदू धर्म अपना लिया है. सचिन और सीमा को जब ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार हुआ तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था. सीमा पाकिस्तान में थी और सचिन यहां नोएडा में. दोनों ने नेपाल में मिलने की योजना बनाई.


ऐसे हुई थी पहली मुलाकात


मार्च 2023 में सीमा कराची से और सचिन नोएडा से नेपाल पहुंचा. नेपाल में दोनों कई दिनों तक साथ रहे थे. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भी भारत लौट आया था. फिर सीमा ने कराची में एक ट्रैवल एजेंट के जरिए भारत में आने की प्लानिंग की.


नेपाल के रास्ते भारत आई


उसे बताया गया कि नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में दाखिल हुआ जा सकता है. जिसके बाद सीमा नेपाल से होते हुए 13 मई को गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा इलाके में सचिन के घर पहुंच गई थी. यहां आने के लिए उसने अपनी जमीन बेच दी थी. 


जैस्माबाद की रहने वाली है सीमा


नोएडा पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्माबाद की रहने वाली सीमा हैदर की पहली शादी 2014 में गुलाम रजा के साथ हुई थी. गुलाम हैदर कराची में रहता था. गुलाम साल 2019 में काम के लिए सउदी अरब चला गया था. दोनों की तीन बेटी और एक बेटा है. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra: महाराष्ट्र के सियासी उठापटक पर गडकरी ने ली चुटकी- कहा- मंत्री बनने के लिए विधायकों के सिले सूट का क्या होगा?