जम्मू-कश्मीर: जब जम्मू कश्मीर में लश्कर का कमांडर अबु दुजाना मारा गया तब जम्मू कश्मीर ने पाकिस्तान से कहा कि वो दुजाना का शव ले जाए, क्योंकि वो पाकिस्तान का रहने वाला था. लेकिन अब उसी दुजाना की जो आखिरी बातचीत सामने आई है उससे पाकिस्तान की पोल खुल गई है.


जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिले पर हमला, सेना के एक मेजर और एक जवान शहीद


अबु दुजाना ने सेना के मेजर से की थी बात


अबु दुजाना और सेना के मेजर की बात का ऑडियो टेप सामने आया है. मारे जाने से पहले सेना के मेजर से मोबाइल पर दुजाना की बात हुई थी. जिसमें दुजाना ने माना है कि कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. इस टेप में मेजर दुजाना से बार बार कह रहे हैं कि वह सरेंडर कर दे.


टेप में क्या बातचीत हो रही है?


अबु दुजाना- क्या हाल हैं?

मेजर- हमारे हाल तो छोड़ तू सरेंडर क्यों नहीं कर रहा है? तेरे को पता है ना अब क्या है, सब खराब है. ये गेम है सब

दुजाना- मैं क्या करुं, जो गेम (पाकिस्तान) खेल रहे हैं, मुझे अपना रास्ता लेना है.

मेजर- तू अपनी सोच यार तेरे मां बाप हैं बाहर यार.

दुजाना- मां-बाप तो उसी दिन मर गए जिस दिन मैं उनको छोड़कर आया था.

मेजर- अरे यार उनके लिए तू थोड़ी ना मरा है. तू बाहर आ मैं करवाऊंगा. हमारे मन में कोई बहुत दुश्मनी नहीं है. तू कर सरेंडर

दुजाना- जो मेरी किस्मत में लिखा होगा अल्लाह वही करेगा, ठीक है.

मेजर- देख अल्लाह तो साथ देगा ही देगा, वो थोड़ी ना बुरा चाहता है किसी का भी.

सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन में लश्कर के कमांडर अबु दुजाना को उसी के बिल में घुसकर मौत के घाट उतार दिया था. अबु दुजाना A++ कैटेगरी यानी बेहद खतरनाक और मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की श्रेणी में था.


17 साल की उम्र में लश्कर में शामिल हो गया था दुजाना


करीब 7 सालों से कश्मीर में सक्रिय अबु दुजाना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के गिलगिट का रहने वाला था. 27 साल का दुजाना 17 साल की उम्र में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था. साल 2013 में लशकर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने के बाद दुजाना ने कश्मीर में लश्कर की कमान संभाली थी. दुजाना ज्यादा खतरनाक इसलिए हो गया था, क्योंकि वो दूसरे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर कश्मीर में आतंक का नेटवर्क बना रहा था.