Pakistan On Hafiz Saeed Extradition: भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करें. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. भारत सरकार के इस अनुरोध को आतंकियों की हमदर्द पाकिस्तान ने खारिज कर दिया है. 


पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जहरा बलोच ने कहा, ''हमें भारत का अनुरोध मिला है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय प्रत्‍यर्पण संधि नहीं है.'' आतंकवादी हाफिज सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमलों समेत कई आतंकी मामलों में वांछित है. 


भारत ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए कुछ दस्तावेजों के साथ पिछले दिनों इस्लामाबाद को अनुरोध भेजा गया. बागची ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान को सईद की गतिविधियों के बारे में बताता रहा है. 


उन्होंने कहा, ‘‘वह भारत में कई मामलों में वांछित है. उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवादी घोषित किया है. इस संबंध में, हमने प्रासंगिक जरूरी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है ताकि एक खास मामले में वह मुकदमा का सामना कर सके.’’






हाफिज सईद पर भारत ने क्या कुछ कहा?
हाफिज सईद के बेटे के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अरिंदम बागची ने कहा कि उस देश में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों का मुख्यधारा में आना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में कुछ खबरें देखी हैं. यह एक आंतरिक मामला है. वह किसी भी देश के आंतरिक मुद्दों पर आम तौर पर टिप्पणी नहीं करते हैं. 


बागची ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम का क्षेत्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. हम निश्चित रूप से उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखेंगे जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- India China Relations: भारत और चीन के संबंध 2023 में कैसे रहे? समझें