SCO-CHS Meeting India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत की मेजबानी में होने वाली एससीओ-सीएचएस की 23वीं बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक का आयोजन 4 जुलाई 2023 को होगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (30 जून) को कहा कि एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत के प्रधानमंत्री ने एससीओ-सीएचएस मीटिंग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पीएम को निमंत्रण दिया था. 


पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (सीएचएस) की बैठक में नेता महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेंगे. इस साल एससीओ सीएचएस संगठन के नए सदस्य के रूप में ईरान का भी स्वागत करेगा. 


चीन के राष्ट्रपति भी लेंगे बैठक में हिस्सा


उन्होंने कहा कि सीएचएस में प्रधानमंत्री की भागीदारी दर्शाती है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में एससीओ को कितना महत्व देता है. प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस बात की पुष्टि की है. 


2001 में हुई एससीओ की स्थापना


एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा संगठन है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है. एससीओ का गठन 2001 में चीन के शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी. भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे. 


पिछले साल उज्बेकिस्तान में हुआ था एससीओ समिट


एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन पिछले साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था. भारत सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें- 


Uniform Civil Code in India: अगस्त में लागू होगा UCC? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, कहा- विपक्ष कुछ भी कहता रहे लेकिन...